scriptAsteroid's path changed after colliding with spacecraft | अंतरिक्ष यान से टकराकर बदल गया एस्टेरॉयड का रास्ता | Patrika News

अंतरिक्ष यान से टकराकर बदल गया एस्टेरॉयड का रास्ता

locationजयपुरPublished: Oct 13, 2022 12:34:48 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बुधवार को घोषणा की कि उसका डार्ट मिशन कामयाब रहा है। इस मिशन में एक अंतरिक्ष यान लाखों मील दूर एक एस्टेरॉयड (क्षुद्र ग्रह) से टकराया और उसका पथ बदलने में सफल रहा। नासा ने इस मिशन को ‘सेव द वर्ल्ड’ नाम दिया था। पृथ्वी की ओर भविष्य में आने वाले एस्टेरॉयड की दिशा बदलने की कोशिश के तहत नासा ने यह पहला प्रयोग दो हफ्ते पहले किया था।

an-asteroid-bigger-than-the-statue-of-unity-will-pass-by-the-earth-tomorrow-it-can-be-devastating-if-it-collides.jpg

अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बुधवार को घोषणा की कि उसका डार्ट मिशन कामयाब रहा है। इस मिशन में एक अंतरिक्ष यान लाखों मील दूर एक एस्टेरॉयड (क्षुद्र ग्रह) से टकराया और उसका पथ बदलने में सफल रहा। नासा ने इस मिशन को ‘सेव द वर्ल्ड’ नाम दिया था। पृथ्वी की ओर भविष्य में आने वाले एस्टेरॉयड की दिशा बदलने की कोशिश के तहत नासा ने यह पहला प्रयोग दो हफ्ते पहले किया था।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.