scriptएटीएम कार्ड बदलकर ठगी, खाते से निकाले 22 हजार | ATM card changed to cheat, 22 thousand removed from account | Patrika News

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी, खाते से निकाले 22 हजार

locationजयपुरPublished: Feb 16, 2019 03:27:26 pm

Submitted by:

neha soni

फीस के रुपए निकालने के लिए रुका एटीएम पर

जयपुर. ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक ठग ने शुक्रवार को एटीएम कार्ड बदलकर युवक के खाते से 22 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने बताया कि वीकेआइ निवासी लखन मीणा रामगढ़ मोड़ पर कोचिंग जा रहा था।
सुबह 9.37 बजे एक बैंक के एटीएम पर फीस के रुपए निकालने के लिए रुका। प्रोसेस करने पर मशीन से रुपए नहीं निकले तो वहां पहले से मौजूद एक जने ने मदद के बहाने एटीएम कार्ड ले लिया और पिन नंबर डालने को कहा। फिर पीडि़त ने दो हजार रुपए निकाल लिए।
बातों ही बातों में ठग ने एटीएम कार्ड बदलकर दूसरा कार्ड लखन को दे दिया। दस मिनट बाद मोबाइल पर 18 हजार निकालने का मैसेज आया। बाद में कार्ड देखा तो वह उसका नहीं था। इस पर पीडि़त ब्रह्मपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने गया तो वहां भी 4 हजार रुपए किसी रामकिशन नाम के अकाउंट में ट्रांसफर करने का मैसेज आ गया। पुलिस ने अब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तलाश रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो