scriptमशीन चैक करने के बहाने बदला एटीएम कार्ड, लगाई 20 हजार रूपए की चपत | ATM card fraud in jaipur: Changing ATM card fraud: JAIPUR CRIME NEWS | Patrika News

मशीन चैक करने के बहाने बदला एटीएम कार्ड, लगाई 20 हजार रूपए की चपत

locationजयपुरPublished: Aug 26, 2019 01:40:50 am

Submitted by:

abdul bari

( jaipur crime news ) सांगानेर थाना इलाके में रविवार शाम एक युवक को झांसा देकर बदमाशों ने 20 हजार रुपए की चपत ( ATM card fraud in jaipur ) लगा दी। उसने जब मोबाइल पर मैसेज देखा तो उसके होश उड़ गए। इसके बाद थाने पर जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज ( atm card frauds complaint ) कराया।

जयपुर

( jaipur crime news ) सांगानेर थाना इलाके में रविवार शाम एक युवक को झांसा देकर बदमाशों ने 20 हजार रुपए की चपत ( ATM card fraud in jaipur ) लगा दी। उसने जब मोबाइल पर मैसेज देखा तो उसके होश उड़ गए। इसके बाद थाने पर जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज ( atm card frauds complaint ) कराया।
मशीन चैक करने के लिए कार्ड मांगा ( Changing ATM card fraud )

पुलिस ने बताया कि सांगानेर मारूति नगर निवासी गुड्डू सैनी (19) शाम को 4 बजे सांगानेर नगर निगम रोड स्थित एसबीआई के एटीएम ( ATM ) बूथ पर गया था। वहां पर पहले से मौजूद एक शख्स रुपए निकालने की कोशिश कर रहा था। उसने बताया कि रुपए नहीं निकलने की बात कहकर मशीन चैक करने के लिए उसका कार्ड मांगा।
पीडि़त से कार्ड लेकर पासवर्ड निकलवाया ( atm crime )

कार्ड लेकर जब पीडि़त ने पासवर्ड लगाया तो रुपए नहीं निकले। इसके बाद वह युवक कार्ड लौटाते हुए मशीन खराब होने की कहकर चला गया। पीडि़त युवक ने पैसे नहीं निकलने की जानकारी अपने पिता को कॉल करके दी तो उन्होंने बताया कि मोबाइल पर दो बार में 20 हजार रुपए की नकदी निकाले जाने का मैसेज आया है। युवक ने कार्ड की जांच की तो वह किसी और का निकला। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो