गैस कटर से एटीएम काटकर ले गए 8 लाख रुपए
सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी पुलिस

शहर में चोर कितने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बदमाश आए दिन वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हैं। हरमाडा थाना इलाके में एचडीएफसी बैक के एटीएम को गैस कटर से काटकर गुरुवार रात बदमाश आठ लाख रुपए चुरा ले गए। शुक्रवार सुबह सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि हरमाडा के सरदारपुरा गांव में एचडीएफसी बैंक का एटीएम लगा हुआ है। एटीएम पर सुरक्षा गार्ड की तैनात नहीं होने के कारण देर रात बदमाशों ने एटीएम को निशाना बनाया। पूरी तैयारी से आए बदमाशों ने गैस कटर की मदद से कैश बॉक्स को काटा और उसमें रखे लाखों रुपए निकाल लिए। सुबह एटीएम बूथ में रुपए निकलने गए व्यक्ति ने पुलिस को वारदात की सूचना दी। सूचना पर पुलिस आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद मिले बैंक अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को एटीएम में 8 लाख रुपए मौजूद थे। पुलिस एटीएम बूथ व वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाल रही हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज