चोट हो गई लुटेरों के साथ... लुटेरों ने सोचा लाखों मिले जाएंगे एटीएम में, लूट लिया.... सिर्फ इतने से रुपए थे एटीएम में
जयपुरPublished: Jul 27, 2023 12:25:16 pm
ATM Loot : पुलिस की टीम गश्त करती हुई उधर से गुजरी तो एटीएम मशीन गायब मिली


ATM
ATM Loot : लुटेरों को लगा एटीएम उखाड़ लेते हैंए लाखों रूपए मिल जाएगें। लेकिन भरतपुर में एटीएम उखाड़ने वाले लुटेरों के साथ ऐसा नहीं हुआ। लाखों की चाहत में एटीएम उखाड़ लिया लेकिन पता चला कि उसमें सिर्फ 95 हजार रुपए ही हैं। अब पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है। उनकी तलाश में छापे मारे जा रहे हैं।