scriptATM Machine loot in Sawai madhopur , Rajasthan | एटीएम से रुपए लेने आए और पूरा का पूरा एटीएम ही उखाड़ ले गए.... लाइव वीडियो आया सामने... लाखों रुपए थे एटीएम में | Patrika News

एटीएम से रुपए लेने आए और पूरा का पूरा एटीएम ही उखाड़ ले गए.... लाइव वीडियो आया सामने... लाखों रुपए थे एटीएम में

locationजयपुरPublished: Sep 22, 2022 12:53:30 pm

Submitted by:

JAYANT SHARMA

घटना के बाद से पूरे जिले में नाकाबंदी की गई है। गौरतलब है कि इसी महीने में जयपुर, भरतपुर और सवाई माधोपुर में चार एटीएम उखाड़े गए हैं। इस पूरे साल मे प्रदेश भर से करीब एक दर्जन एटीएम उखाड़े गए हैं। अधिकतर केस पुलिस खोल नहीं सकी है।

sbi_atm_photo_2022-09-22_12-52-42.jpg
जयपुर
पिछले दिनों भरतपुर में लुटेरों ने 18 लाख रुपयों से भरा एटीएम उखाड़ लिया था और फरार हो गए थे। न तो एटीएम मिला अभी तक और न ही लुटेरों के बारे में ही जानकारी सामने आई। भरतपुर पुलिस इस जांच में जुटी ही थी कि अब देर रात सवाई माधोपुर में एटीएम उखाड़ लिया। बैंक के बाहर लगा हुया यह एटीएम शटर काटकर उखाड़ा गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.