एटीएम से रुपए लेने आए और पूरा का पूरा एटीएम ही उखाड़ ले गए.... लाइव वीडियो आया सामने... लाखों रुपए थे एटीएम में
जयपुरPublished: Sep 22, 2022 12:53:30 pm
घटना के बाद से पूरे जिले में नाकाबंदी की गई है। गौरतलब है कि इसी महीने में जयपुर, भरतपुर और सवाई माधोपुर में चार एटीएम उखाड़े गए हैं। इस पूरे साल मे प्रदेश भर से करीब एक दर्जन एटीएम उखाड़े गए हैं। अधिकतर केस पुलिस खोल नहीं सकी है।
जयपुर
पिछले दिनों भरतपुर में लुटेरों ने 18 लाख रुपयों से भरा एटीएम उखाड़ लिया था और फरार हो गए थे। न तो एटीएम मिला अभी तक और न ही लुटेरों के बारे में ही जानकारी सामने आई। भरतपुर पुलिस इस जांच में जुटी ही थी कि अब देर रात सवाई माधोपुर में एटीएम उखाड़ लिया। बैंक के बाहर लगा हुया यह एटीएम शटर काटकर उखाड़ा गया।