scriptयू-ट्यूब पर वीडियो देख रची थी एटीएम लूट की साजिश, तीन गिरफ्तार | ATM robbery was hatched after the video on YouTube, three arrested | Patrika News

यू-ट्यूब पर वीडियो देख रची थी एटीएम लूट की साजिश, तीन गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: Nov 22, 2021 11:58:17 pm

Submitted by:

Gaurav Mayank

25.72 लाख रुपए से भरा एटीएम उखाड़कर ले जाने का खुलासा, 70 गांवों में दो सौ संदिग्धों व कैमरे खंगालने पर पकड़ में आए एटीएम लुटेरे, 10.71 लाख रुपए, क्षतिग्रस्त एटीएम व बोलेरो कैम्पर बरामद, तीन अन्य फरार

यू-ट्यूब पर वीडियो देख रची थी एटीएम लूट की साजिश, तीन गिरफ्तार

यू-ट्यूब पर वीडियो देख रची थी एटीएम लूट की साजिश, तीन गिरफ्तार

जयपुर। जोधपुर पुलिस ने बेरू गांव स्थित बैंक ऑफ इण्डिया का 25.72 लाख रुपए से भरा एटीएम उखाडऩे के मामले का दस दिन में खुलासा कर सोमवार को तीन युवकों को गिरफ्तार कर 10.71 लाख रुपए, क्षतिग्रस्त एटीएम व बोलेरो कैम्पर बरामद किया। तीन अन्य व्यक्ति पकड़ में नहीं आ पाए हैं। आरोपियों ने यू-ट्यूब पर वीडियो सर्च कर एटीएम उखाडऩे की साजिश रची थी।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दिगंत आनंद ने बताया कि गत 12 नवम्बर की रात दो बजे एटीएम उखाड़ ले जाने के मामले में शेरगढ़ थानान्तर्गत सोलंकिया तला के सूर्योदय नगर निवासी रावलराम (27) पुत्र बुधाराम मेघवाल, डेरिया निवासी रामूराम उर्फ रमेश (26) पुत्र सुगनाराम मेघवाल व बालेसर थानान्तर्गत खुडियाला गांव में भाटियों की ढाणी निवासी कैलाश (25) पुत्र चतुराराम मेघवाल को गिरफ्तार किया गया। खुडियाला निवासी गुलाब खां, गोपाल खां, सुरेश भील व अन्य भी वारदात में शामिल थे। इनकी तलाश की जा रही है।
एडीसीपी हरफूलसिंह व सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) नीरज शर्मा के नेतृत्व में रातानाडा थानाधिकारी मूलसिंह भाटी, प्रतापनगर थानाधिकारी सोमकरण, देवनगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी व सूरसागर थानाधिकारी डॉ गौतम डोटासरा व टीम ने इन तीनों की निशानदेही से 10.71 लाख रुपए, एटीएम मशीन व बोलेरो कैम्पर बरामद की। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने यू-ट्यूब पर एटीएम लूट का वीडियो सर्च करके देखा था और उसी से वारदात की साजिश रची थी। कैलाश के खिलाफ चार व रावल व रमेश के खिलाफ एक-एक मामला दर्ज है।
धोरों में तोड़ी मशीन, 25.72 लाख रुपए बांटे
एसीपी नीरज शर्मा का कहना है कि गत 12 नवम्बर की रात दो-सवा दो बजे रावलराम की बोलेरो कैम्पर से सभी बेरू में एटीएम पहुंचे थे, जहां लोहे की चेन से बांधकर एटीएम उखाड़ ले गए थे। सोलंकिया तला के धोरों पर एटीएम तोड़कर 25.72 लाख रुपए निकाले थे। जो सभी ने आपस में बांट लिए थे।
फुटेज से मिले सुराग, स्थानीय मुखबिर तंत्र से पकड़ा
पुलिस 13 नवम्बर की सुबह मौके पर पहुंची तब तक लुटेरे काफी दूर निकल चुके थे। सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों की तलाश शुरू की गई थी। एसीपी नीरज व टीम ने इनकी मदद से लुटेरों के आने-जाने का रूट बनाया। तिंवरी, मथानिया, ओसियां, खेतासर, खाबड़ा, खुडियाला, चामूं, चेराई, डेरिया, सेतरावा, सोलंकिया तला, भालू कला, सेखाला, शेरगढ़, सोमेसर, बालेसर और देचू में दो सौ से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई। इससे स्पष्ट हुआ कि गिरोह शेरगढ़ व बालेसर क्षेत्र से जुड़ा है। 30-35 किमी क्षेत्र में शेरगढ़ थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह व सिपाहियों को सक्रिय किया गया। स्थानीय मुखबिर तंत्र से पहचान कर आरोपियों को पकड़ा गया।
कैम्पर का हुलिया बदलने से संदेह
जांच के दौरान सामने आया कि रावलराम के पास सफेद बोलेरो कैम्पर है, लेकिन उसने कुछ दिन पूर्व वाहन का हुलिया बदल दिया था। जिससे उस पर संदेह हो गया। उसको पकड़ा तो सभी की भूमिका सामने आ गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो