scriptमहंगा हो सकता है एटीएम से पैसे निकालना, इतना बढ़ सकता है ये शुल्क | ATM Transaction Charges Can Cost More | Patrika News

महंगा हो सकता है एटीएम से पैसे निकालना, इतना बढ़ सकता है ये शुल्क

locationजयपुरPublished: Feb 11, 2019 12:04:42 pm

Submitted by:

dinesh

अगर सरकार इंटरचेंज चार्ज बढ़ाता है तो एटीएम संचालन करने वाली कंपनियों की लागत और बढ़ेगी। ऐसे में इसका बोझ एटीएम से पैसे निकालने वालों को भी उठाना पड़ सकता है…

ATM
जयपुर।


जल्द ही प्रदेश सहित देशभर के करोड़ों बैंक ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकालने पर जोरदार झटका लग सकता है क्योंकि एटीएम से पैसे निकालना महंगा हो सकता है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआइ) ने आरबीआइ से नकद निकासी के लिए वसूले जाने वाले इंटरचेंज चार्ज को बढ़ाने की सिफारिश की है। इंटरचेंज चार्ज वह अमाउंट होता है जो एटीएम ऑपरेटर्स से प्रत्येक ट्रांजेक्शन के लिए वसूला जाता है। एनपीसीआई ने इंटरचेंज चार्ज बढ़ाने की सिफारिश ऐसे समय की है जब एटीएम का संचालन करने वाली कंपनियां पहले ही लागत बढऩे की बात कह रही हैं। ऐसे में अगर सरकार इंटरचेंज चार्ज बढ़ाता है तो एटीएम संचालन करने वाली कंपनियों की लागत और बढ़ेगी। ऐसे में इसका बोझ एटीएम से पैसे निकालने वालों को भी उठाना पड़ सकता है और एटीएम शुल्क में 2 रुपए तक बढ़ोतरी हो सकती है। एटीएम का संचालन करने वाली कंपनियां पहले से ही लागत बढऩे की दुहाई देकर शुल्क बढ़ोतरी की मांग कर रही हैं। यह पिछले 6 साल से नहीं बढ़ा। इसे एनपीसीआइ की संचालन समिति तय करती है। इसमें प्रमुख रूप से बैंक के प्रतिनिधि शामिल होते हैं। एनपीसीआई ने सिफारिश की है कि इंटरचेंज चार्ज को 15 रुपए से बढ़ा कर 17 रुपए कर दिया जाना चाहिए।

कितना शुल्क वसूल रहे हैं बैंक
मौजूदा समय में बैंक अपने डेबिट कार्ड होल्डर को एक माह में एटीएम से 3 से 4 लेनदेन (ट्रांजेक्शन) की सुविधा मुफ्त देते हैं। इससे अधिक ट्रांजेक्शन होने पर बैंक प्रति ट्रांजेक्शन 10 से 15 रुपए तक चार्ज करते हैं। अगर इंटरचेंज चार्ज बढ़ कर 15 से 17 रुपए हो जाता है तो बैंकों को प्रति ट्रांजेक्शन एटीएम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को ज्यादा पैसा देना होगा। ऐसे में बैंक एटीमए से कैश लेनदेन पर चार्ज बढ़ा सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो