script

पाकिस्तान से लाया था हेरोइन, एटीएस ने पकड़ा

locationजयपुरPublished: Feb 16, 2021 08:55:17 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

आरोपी को मिला 22 फरवरी तक का रिमांड

पाकिस्तान से लाया था हेरोइन, एटीएस ने पकड़ा

पाकिस्तान से लाया था हेरोइन, एटीएस ने पकड़ा

राजस्थान एटीएस ने बाड़मेर में एक मादक पदार्थ तस्कर को पकड़ा हैं। एटीएस ने उसके कब्जे से पाकिस्तान से आई करीब 11 करोड़ रुपए कीमत की 7 किलो हेरोइन बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपी को 22 दिन के रिमांड पर लिया हैं। इसके साथ ही हथकड़ी की अनुमति भी प्राप्त की गई।
एसओजी-एटीएस के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि बाड़मेर के शिव स्थित आतरा निवासी बचाया खां उर्फ बच्चू खां को गिरफ्तार किया है। आरोपी बच्चू खां से एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने 7 पैकेट हेरोइन (करीब सात किलोग्राम) बरामद की गई। पकड़ी गई हेरोइन की बाजार कीमत 11 करोड़ रुपए बताई गई है। काफी समय से एटीएस को पाकिस्तान से मादक पदार्थ भारत लाने की सूचना मिल रही थी। इस पर मुखबिर की सूचना पर 15-16 फरवरी की रात सीमांत क्षेत्र आरबी की गफन चौराहा बाड़मेर में कार्रवाई कर हेरोइन जब्त की गई। आरोपी हेरोइन पाकिस्तान से लाया था। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि हेरोइन पाकिस्तान में कहां से लाया था और भारत में कहां पर सप्लाई करनी थी। पाकिस्तान से मादक पदार्थ लाने का रास्ता क्या है। इस संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो