वाटिका में अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल, छह निर्माण किए ध्वस्त
जेडीए प्रवर्तन दस्ते की जोन 14, 10 में कार्रवाई

जयपुर. जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई करते हुए जोन 14 में कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल कर दिया। साथ ही जोन 10 में अवैध रूप से बनाए जा रहे छह डुप्लेक्स निर्माणों को भी ध्वस्त किया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 14 के वाटिका में सैटलमेंट कॉलोनी के पास करीब दो बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। जेडीए दस्ते ने कार्रवाई करते हुए ग्रेवल सड़कें, चारदीवारी व अन्य अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीनों व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया। कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित करने व गैर कृषि उपयोग किए जाने के कारण संबंधित निजी खातेदारों के खिलाफ धारा 175 राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि जोन 10 में आगरा रोड स्थित सिद्धार्थ नगर में निर्माणाधीन छह अवैध डुप्लेक्स एवं अन्य अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। आगरा रोड पर पिंकसिटी सिटी मार्केट में उप नियंत्रक प्रवर्तन द्वितीय, प्रवर्तन दस्ते की टीम ने मौके पर पहुंचकर उपयोग में लिए जा रहे उपकरण-औजार, पानी की मोटर, परातें, फावड़े, पाइप आदि सामान जब्त किया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज