रात साढ़े बारह बजे डिस्को से लौट रही लड़की के अपहरण की कोशिश, साथ नहीं गई तो लातें मारीं, प्रेमी को बुरी तरह पीटा...
जयपुरPublished: Aug 14, 2023 01:28:00 pm
Jaipur Police: जबकि मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी तक पुलिस को महिलाओं के साथ अपराध करने वालों को तुरंत सजा देने की बात कर चुके हैं, लेकिन इन आदेशों का जयपुर में ही पालन नहीं हो रहा है।


police
Jaipur News : राजधानी जयपुर मेें सबसे बड़ा पुलिस अमला है। महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा को लेकर चाहे पुलिस कितने ही दावे कर ले, पैट्रोलिंग कर ले, आपरेशन गरिमा चला ले.... लेकिन हालात अभी भी पूरी तरह से सही नहीं हैं। शहर की बाहरी कॉलोनियों में अभी भी हाल खराब है। कुछ दिन पहले मानसरोवर में देर रात करीब साढ़े बारह बजे अपने परिवार के साथ घर लौट रही लड़कियों को बीच सड़क परिवार के सामने शर्मिंदगी उठानी पडी थी और अब इसी तरह का मामला मालवीय नगर थाना इलाके में सामने आया है। अपने दोस्त के साथ डिस्को से घर जा रही एक युवती को शर्मिंदा होना पडा, इसके अलावा उसकी इज्जत पर हमला किया गया। मामला जवाहर सर्किल थाना इलाके का है।