जयपुर

कोविड के प्रति जागरुकता बढ़ाने का प्रयास

वेबिनार आयोजित

जयपुरMay 17, 2021 / 08:40 pm

Rakhi Hajela

कोविड के प्रति जागरुकता बढ़ाने का प्रयास



जयपुर, 17 मई
गांवों में बढ़ते कोरोना के प्रभाव को रोकने एवं जागरुकता बढ़ाने के लिए पुलिस और ग्रामीण प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से मेरा गांव मेरा अभियान चलाया जा रहा है। लोग अनावश्यक बाहर नहीं निकले इसकी रोकथाम करने के लिए चालान काटने की छूट दी गई है। यह कहना है गोविन्दगढ़ पुलिस उपअधीक्षक संदीप सारस्वत का। विश्वास परिषद् राजस्थान की ओर से आयोजित कोरोना में प्रशासन की भूमिका विषय को लेकर आयोजित की गई वेबिनार में बतौर वक्ता के रूप में बोल रहे संदीप सारस्वत ने कहा कि इस विकट दौर में हम सबकी यह सामूहिक जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने दायित्वों का ओर कर्तव्यों का निर्वहन करें ताकि कोरोना की संक्रमण दर को रोकने के लिए जो कदम सरकार द्वारा उठाये जा रहे हैं वह सफल हो। वेबिनार में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुरेश कुमार बुनकर ने अपील की कि वैश्विक महामारी की आड़ में जो कालाबाजारी हो रही है उस पर रोक लगाई जाए। प्रशासन को इसकी सूचना दी जाए ताकि इस प्रकार के कृत्यों को रोका जा सके। जब तक कालाबाजारी पर रोक नहीं लगाई जाएगी तब तक लोगों तक जिस रूप में सहायता पहुंचनी चाहिए वों नहीं पहुंच पाएगी। बुनकर ने वेबिनार में जुड़े प्रतिभागियों से हम होंगे कामयाब एक दिन गाने के बोल सुनाकर अपील की कि हर युवा अगर अपने आस पास के पांच व्यक्तियों को जागरुक करने का काम करें तो हम इस महामारी पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी वक्ताओं ने दिए। एक सवाल का जवाब देते हुए बनकर ने कहा कि वैक्सीन को लेकर एक प्रोपर गाइडलाइन बनाने की आवश्यकता है जिससे सभी को समय पर वैक्सीन उपलब्ध हो सके। विश्वास परिषद् द्वारा आयोजित की गई वेबिनार में डॉ. कानाराम रैगर, डॉ.राजाभोज, डॉ. रामसिंह सामोता,डॉ. रजत कुमार गुजराल, अभिषेक मोरदिया, नेपाल चौधरी,डॉ. बुद्धिप्रकाश बैरवा सहित आददि मौजूद रहे। वेबिनार के समापन पर वक्ताओं एवं प्रतिभागियों का अभिषेक मोरदिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.