script

ईकोलोजिकल जोन में अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल

locationजयपुरPublished: May 04, 2021 10:40:46 pm

Submitted by:

Amit Pareek

पुराना बगराना के पास चमन विहार में जेडीए दस्ते की कार्रवाई
 

अतिक्रमण हटाते जेडीए दस्ता।

अतिक्रमण हटाते जेडीए दस्ता।

जयपुर. जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने पुराना बगराना के पास चमन विहार के सामने ईकोलोजिकल जोन में करीब दो बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल कर दिया। साथ ही गैर अनुमोदित योजना ग्रीन नगर पंडित जी का चौराहा माचेड़ा में अवैध निर्माण करने पर कटर मशीन, लोहे का सरिया आदि सामग्री को जब्त किया गया।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 10 के पुराना बगराना के पास चमन विहार के सामने ईकोलोजिकल जोन में जेडीए स्वामित्व की करीब दो बीघा बेशकीमती भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने बाउंड्रीवॉल व अन्य अवैध निर्माण ध्वस्त किए। तीन मकानों का अवैध रूप से निर्माण करने पर अतिक्रमणकारियों को धारा 72 के नोटिस जारी किए गए।
दुकानों का निर्माण रुकवाया
उन्होंने बताया कि जोन-06 स्थित माचेड़ा में ग्रीन नगर पण्डित जी का चौराहा पर बिना अनुमति प्लॉट नं. 21 व 22 में बनाई जा रही दो दुकानों के अवैध निर्माण को रुकवाया। साथ ही धारा 32, 33 के नोटिस जारी कर अवैध निर्माण में उपयोग में लिए जा रहे औजार, कटर मशीन, लोहा का सरिया इत्यादि सामान जब्त किया।

ट्रेंडिंग वीडियो