script

नशेड़ियों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास

locationजयपुरPublished: Jan 19, 2020 08:01:17 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

जयपुर कमिश्नरेट की टीमों ने 40 जगह एक साथ कार्रवाई की। पुलिस ने 22 व्यक्तियों को पकड़ा है।

नशेड़ियों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास

नशेड़ियों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास

पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन स्वीप की सफलता जारी है। जयपुर कमिश्नरेट की टीमों ने 40 जगह एक साथ कार्रवाई की। पुलिस ने 22 व्यक्तियों को पकड़ा है। पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब बरामद की है।पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस की विभिन्न टीमों ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चाकसू, मुहाना, शिवदासपुरा, ट्रांसपोर्ट नगर, आदर्श नगर, मानसरोवर, महेश नगर, सोढाला, शिप्रापथ, सांगानेर सदर, ज्योति नगर, खोह-नागोरियान व श्याम नगर इलाके में एक साथ कार्रवाई कर दबिश दी। अभियान के तहत कार्रवाई कर 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से कुल 12 किलोग्राम गांजा, अवैध शराब के 14 हजार 880 पव्वे, 12 कार्टून बोतल देशी/अंग्रेजी शराब व तस्करी में प्रयुक्त दो कार जब्त की गई है।
आपको बता दे कि कि कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर 200 से अधिक स्थानों पर दबिश देकर 150 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत स्वयं सेवी संगठनों, निजी संस्थानों तथा विशेषज्ञों के सहयोग से ड्रग्स प्रभावित क्षेत्रों, युवाओं एवं शैक्षणिक संस्थानों में नशे व मादक पदार्थो के खिलाफ जागरूता के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसमें पुलिस अधिकारी, चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों के एक दल की ओर से सभी शैक्षणिक संस्थानों एवं ड्रग्स प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों को मादक पदार्थो के सेवन से होने वाले नुकसान से जागृत कर रहे है।

ट्रेंडिंग वीडियो