scriptAttention Women who take loans are becoming victims, edit photos and make them obscene, then ask for double the money | Fraud Loan Aap : सावधान! लोन लेने वाली महिलाएं बन रही शिकार, एडिट कर फोटो बनाते है अश्लील... फिर मांगते है दोगुना पैसा | Patrika News

Fraud Loan Aap : सावधान! लोन लेने वाली महिलाएं बन रही शिकार, एडिट कर फोटो बनाते है अश्लील... फिर मांगते है दोगुना पैसा

locationजयपुरPublished: May 25, 2023 03:51:20 pm

अगर आप भी कम रुपयों की जरूरत को पूरा करने के लिए लोन एप से लोन लेते हैं तो यह खबर पढना जरूरी है।

Fraud Loan Aap : सावधान! लोन लेने वाली महिलाएं बन रही शिकार, एडिट कर फोटो बनाते है अश्लील... फिर मांगते है दोगुना पैसा
Fraud Loan Aap : सावधान! लोन लेने वाली महिलाएं बन रही शिकार, एडिट कर फोटो बनाते है अश्लील... फिर मांगते है दोगुना पैसा

अगर आप भी कम रुपयों की जरूरत को पूरा करने के लिए लोन एप से लोन लेते हैं तो यह खबर पढ़ना जरूरी है। अगर महिला हैं, तो ये सबकुछ आपके साथ भी हो सकता है जो जयपुर में रहने वाली एक महिला के साथ हुआ। परेशान होकर आखिर महिला ने पुलिस की शरण ली। मालपुरा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और अब जांच शुरू कर दी गई है। महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि 10 मई को उसके द्वारा एक एप अपने मोबाइल में वित्तीय योग्यता पता करने के लिए इंस्टॉल किया गया था। इस दौरान उसके बैंक खाते की जानकारी और अनुमति मांगी गई थी, जो महिला के द्वारा दे दी गई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.