जयपुरPublished: May 25, 2023 03:51:20 pm
Narendra Singh Solanki
अगर आप भी कम रुपयों की जरूरत को पूरा करने के लिए लोन एप से लोन लेते हैं तो यह खबर पढना जरूरी है।
अगर आप भी कम रुपयों की जरूरत को पूरा करने के लिए लोन एप से लोन लेते हैं तो यह खबर पढ़ना जरूरी है। अगर महिला हैं, तो ये सबकुछ आपके साथ भी हो सकता है जो जयपुर में रहने वाली एक महिला के साथ हुआ। परेशान होकर आखिर महिला ने पुलिस की शरण ली। मालपुरा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और अब जांच शुरू कर दी गई है। महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि 10 मई को उसके द्वारा एक एप अपने मोबाइल में वित्तीय योग्यता पता करने के लिए इंस्टॉल किया गया था। इस दौरान उसके बैंक खाते की जानकारी और अनुमति मांगी गई थी, जो महिला के द्वारा दे दी गई।