scriptजैसलमेर के रामगढ़ लाईमस्टोन ब्लॉक की प्रीमियम दर पर नीलामी, 50 साल में मिलेगा 3255 करोड़ का राजस्व | Auction of Ramgarh limestone block of Jaisalmer at premium rate | Patrika News

जैसलमेर के रामगढ़ लाईमस्टोन ब्लॉक की प्रीमियम दर पर नीलामी, 50 साल में मिलेगा 3255 करोड़ का राजस्व

locationजयपुरPublished: Nov 20, 2022 12:24:52 pm

Submitted by:

rahul

जैसलमेर के रामगढ़ लाईमस्टोन ब्लॉक की नीलामी से राज्य को अगले 50 सालों में 3255 करोड़ 61लाख रुपए का राजस्व प्राप्त होगा।Auction of Ramgarh limestone block of Jaisalmer at premium rate

Illegal Mining Activities: अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ राजस्थान माइंस विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही

Illegal Mining Activities: अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ राजस्थान माइंस विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही

जैसलमेर के रामगढ़ लाईमस्टोन ब्लॉक की नीलामी से राज्य को अगले 50 सालों में 3255 करोड़ 61लाख रुपए का राजस्व प्राप्त होगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम एवं पीएचईडी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राज्य में इस वित्तीय वर्ष में जहां मेजर मिनरल लाइमस्टोन के नागौर के बाद अब दूसरे ब्लॉक की जैसलमेर मेे सफल नीलामी की गई हैं वहीं इस वित्तीय वर्ष में लाईमस्टोन के ही पांच और नए ब्लॉकों की नीलामी की तैयारी की जा रही है।
एसीएस माइंस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि देश में सीमेंट ग्रेड लाईमस्टोन का सर्वाधिक लगभग 20 प्रतिशत उत्पादन राजस्थान में हो रहा है। लाईमस्टोन के विपुल भण्डार के कारण ही राज्य में स्थापित 24 सीमेंट प्लान्ट में लगभग 50 हजार करोड का निवेश है। उन्होंने बताया कि राज्य में मेजर मिनरल लाईमस्टोन के 18 ब्लॉक नीलाम किए जा चुके हैं जिसमें से पिछले दो सालों में 13 और इस साल दो ब्लॉक की नीलामी की जा चुकी है। इससे प्रदेश में 50 सालों में करीब एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त होगा वहीं सीमेेट उद्योग से राज्य को प्राप्त होने वाली आय के साथ ही हजारों की संख्या में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होगा।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में खनिज खोज को बढ़ावा देने और वैध खनन को प्रोत्साहित करने के लिए अधिक से अधिक खनिज ब्लॉक तैयार कर नीलामी के निर्देश दिए हैं। इसी का परिणाम है कि राज्य सरकार द्वारा नए खनिज ब्लॉक तैयार कर भारत सरकार के ई पोर्टल के माध्यम से नीलामी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इससे नीलामी व्यवस्था मेे पारदर्शिता के साथ ही प्रतिस्पर्धा भी बढ़ी है।
एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि जैसलमेर के रामगढ़ लाईमस्टोन ब्लॉक के 256 हैक्टेयर क्षेत्रफल में जियोलोजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया की रिपोर्ट के अनुसार 177.85 मिलियन टन लाईमस्टोन के भण्डार अनुमानित किए गए हैं। इनमें से 8.08 टन एसएमएस ग्रेड,4.10 टन केमिकल ग्रेड व 167.57 टन लाईमस्टोन सीमेंट ग्रेड का संभावित है। उन्होंने बताया कि समाचार पत्रों, विभाग व केन्द्र सरकार की वेबसाइट पर व्यापक प्रचार के साथ ही भारत सरकार के एमएसटीसी पोर्टल पर ई नीलामी से यह ब्लॉक 21.55 प्रतिशत प्रीमियम पर डालमिया भारत ग्रीन वीजन को नीलाम हुआ है। इससे पहले इसी वित्तीय वर्ष में नागौर में एक ब्लॉक नीलाम किया गया है।
निदेशक माइंस संदेश नायक ने बताया कि इस वर्ष लाईम स्टोन के पांच और नए ब्लॉकों की नीलामी की जाएगी जिसमें कोटा के नीमाना-दुनिया में एक व बांसवाड़ा के परथीपुरा में चार ब्लॉकों की नीलामी की तैयारी की जा रही है।डीएमजी नायक ने बताया कि विभाग की ओर से वर्ष 20-21 में जैसलमेर में दो व नागौर में एक ब्लॉक की नीलामी की गई वहीं 21-22 में झुन्झुनू में दो, नागौर में 3,व चित्तोड़ और जैसलमेर में एक-एक ब्लॉक की नीलामी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इनकी नीलामी से प्रदेश में राजस्व के रुप में प्रीमियम राशि, रॉयल्टी, डीएमएफटी, एनएमईटी आदि में मिलाकर 50 सालों में करीब एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त होगा वहीं लाईमस्टोन के अवैध खनन पर रोक, अप्रत्यक्ष राजस्व के साथ ही हजारों की संख्या में रोजगार के अवसर विकसित होंगे।
https://youtu.be/dcKz4KEBaP8
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो