लाइव प्ले में मंच पर हॉरर और हास्य की जुगलबंदी आई पसंद
जयपुरPublished: May 25, 2023 11:12:38 pm
हॉरर और कॉमेडी नाटक 'बल्लभपुर की रूपकथा' का मंचन


लाइव प्ले में मंच पर हॉरर और हास्य की जुगलबंदी आई पसंद
जयपुर. रंगमंच पर आमतौर पर हॉरर प्ले का मंचन कम ही होता है। गुरुवार को जवाहर कला केन्द्र के रंगायन सभागार में रंगजुम्बिश संस्था की ओर से 'बल्लभपुर की रूपकथा' नाटक का मंचन हुआ। बादल सरकार के लिखे इस हॉरर-कॉमेडी नाटक को सुफियान सूफी ने निर्देशित किया था।