scriptVriddhi Yog – मीठा बोलते हैं ऐसे जातक पर जीवनसाथी में रहती है यह कमी, जानिए आज जन्म लेनेवालों के गुण—अवगुण | Auspicious Yog In Horoscope , Vriddhi Yog In Kundli , Shubh Yog | Patrika News

Vriddhi Yog – मीठा बोलते हैं ऐसे जातक पर जीवनसाथी में रहती है यह कमी, जानिए आज जन्म लेनेवालों के गुण—अवगुण

locationजयपुरPublished: Oct 01, 2020 10:12:45 am

Submitted by:

deepak deewan

ज्योतिष में जन्म समय के योग जातक के व्यवहार—विशेषता, गुण—अवगुणों के बारे में बहुत कुछ जानकारी दे देते हैं। 01 अक्टूबर 2020 को रात्रि 8 बजकर 25 मिनट तक वृद्धि योग रहेगा. इसके उपरांत ध्रुव योग प्रारंभ हो जाएगा। आप भी जानिए इनमें जन्म लेनेवाले बच्चे आखिर कैसे होंगे!

Auspicious Yog In Horoscope , Vriddhi Yog In Kundli , Shubh Yog

Auspicious Yog In Horoscope , Vriddhi Yog In Kundli , Shubh Yog

जयपुर. ज्योतिष में जन्म समय के योग जातक के व्यवहार—विशेषता, गुण—अवगुणों के बारे में बहुत कुछ जानकारी दे देते हैं। 01 अक्टूबर 2020 को रात्रि 8 बजकर 25 मिनट तक वृद्धि योग रहेगा. इसके उपरांत ध्रुव योग प्रारंभ हो जाएगा। आप भी जानिए इनमें जन्म लेनेवाले बच्चे आखिर कैसे होंगे!
वृद्धि योग
यह जातक परिवार, कुटुंब के लिए भाग्यवान साबित होता है. ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र नागर के अनुसार जातक के पैदा होने के बाद पिता को राजयोग जैसी स्थिति बनती है. जन्म के बाद से ही पारिवारिक संपत्ति, यश आदि में बढोत्तरी होने लगती है. जब तक ये लोग परिवार के साथ रहते हैं तब तब उस घर में कोई अपघात नहीं होता. जातक अपनी बुद्धि से सभी आफ़तों को दरकिनार करता रहता है.
ऐसे जातकों का लालन—पालन बहन या बुआ करती हैं. ऐसे लोगों में मीठा बोलने की आदत होती है. ये व्यापारिक सम्पर्क बनाने के गुण होते है. इन लोगों की मां कंजूस प्रकृति की होती हैं लेकिन धन—जेवर आदि के लिए उनमें गहन आकर्षण रहता है. बैंक आदि के कामों में जातक निपुण होता है. इस योग में जन्म लेनेवाले बच्चों की कोई बुआ या बहन अक्सर अपने परिवार से मुक्त हो जाती है. खास बात यह है कि ऐसे जातक के जीवनसाथी कर्कश होते हैं लेकिन उनका यह स्वभाव पारिवारिक सुरक्षा बढा देते हैं.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो