scriptफेडरर समेत अन्य शीर्ष खिलाडिय़ों के ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने के उम्मीद | australian open | Patrika News

फेडरर समेत अन्य शीर्ष खिलाडिय़ों के ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने के उम्मीद

locationजयपुरPublished: Dec 20, 2020 10:43:01 pm

Submitted by:

Satish Sharma

वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजनकर्ताओं ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि अगले वर्ष कुछ विलम्ब से होने जा रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के छह बार के विजेता एवं दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर समेत कई अन्य शीर्ष खिलाड़ी भाग लेंगे।

फेडरर समेत अन्य शीर्ष खिलाडिय़ों के ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने के उम्मीद

फेडरर समेत अन्य शीर्ष खिलाडिय़ों के ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने के उम्मीद

मेलबोर्न। वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजनकर्ताओं ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि अगले वर्ष कुछ विलम्ब से होने जा रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के छह बार के विजेता एवं दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर समेत कई अन्य शीर्ष खिलाड़ी भाग लेंगे। टेनिस ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया स्टेट सरकार ने शनिवार को कहा था कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण लिए जा रहे कोरोना दिशा-निर्देशों के चलते टूर्नामेंट तीन सप्ताह बाद अगले वर्ष आठ फरवरी से आयोजित किया जाएगा। ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट के निदेशक क्रेग टिली ने कहा, हम दुनिया के प्रत्येक खिलाड़ी से ऑस्ट्रेलिया में होने की प्रतिबद्धता रखते हैं। निश्चित तौर पर टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले कुछ भी हो सकता है लेकिन हम सभी खिलाडिय़ों से टूर्नामेंट में शामिल होने को लेकर बातचीत कर रहे हैं और 20 ग्रैंड स्लेम खिताबों के विजेता स्विट््जरलैंड के रोजर फेडरर ने टूर्नामेंट में शामिल होने को लेकर प्रतिबद्धता जताई हैं। फेडरर हालांकि पूरी तरह फिट नहीं है और उन्होंने टूर्नामेंट तक पूरी तरह फिट होने को लेकर संशय भी जताया है। फेडरर की इस वर्ष घुटने की दो सर्जरी हुई थी जिससे वह अभी तक पूरी तरह उबर नहीं सके हैं। 39 वर्षीय खिलाड़ी ने स्थानीय स्विस मीडिया को बताया कि उनकी रिकवरी निर्धारित समय से पीछे चल रही है जबकि क्रेग टिली ने कहा है कि वह फेडरर के साथ संपर्क में हैं और उन्होंने दुबई में प्री-सीजन अभ्यास शुरू भी कर दिया हैं। क्रेग टिली ने कहा, 20 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता फेडरर ने हमें कहा कि ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारी करने के लिए आठ फरवरी उनके लिए आरामदायक तारीख होगी लेकिन बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि वह अगले दो से तीन सप्ताह में अपनी सर्जरी को लेकर कैसा महसूस करते हैं। उन्होंने बताया कि खिलाडिय़ों को ऑस्ट्रेलिया लाने के लिए निजी विमान का इस्तेमाल किया जाएगा। टूर्नामेंट में शामिल होने वाले खिलाडिय़ों का कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा और खिलाडिय़ों को प्रतिदिन पांच घंटे अभ्यास करने की भी अनुमति दी जायेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो