ऑस्ट्रेलियन ओपन : जोकोविच ने नौंवी बार जीता खिताब
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने मेलबोर्न पार्क में अपनी श्रेष्ठता का परचम फिर फहराते हुए रूस के डेनिल मेदवेदेव को रविवार को लगातार सेटों में 7-5, 6-2, 6-2 से हराकर रिकॉर्ड नौंवीं बार वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

मेलबर्न। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने मेलबोर्न पार्क में अपनी श्रेष्ठता का परचम फिर फहराते हुए रूस के डेनिल मेदवेदेव को रविवार को लगातार सेटों में 7-5, 6-2, 6-2 से हराकर रिकॉर्ड नौंवीं बार वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। टॉप सीड और गत दो बार के विजेता जोकोविच ने चौथी सीड मेदवेदेव को एक घंटे 53 मिनट में हराकर खिताबी हैट्रिक पूरी की और नौंवीं बार यह खिताब अपने नाम किया। जोकोविच ने जीत हासिल करते ही विजयी हुंकार के साथ इसका जश्न बनाया।
मेदवेदेव का २० मैचों का अपराजेय क्रम रोका
जोकोविच ने रोड लेवर एरेना में इस जीत के साथ मेदवेदेव का 20 मैचों का अपराजेय क्रम रोक दिया। 33 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी ने इस जीत से रूसी खिलाड़ी से पिछले वर्ष नवम्बर में एटीपी फाइनल्स में मिली 6-3, 6-3 की हार का बदला चुका लिया और मेदवेदेव के खिलाफ अपना कॅरिअर रिकॉर्ड 5-3 पहुंचा दिया। जोकोविच ने पहले सेट में तूफानी शुरुआत करते हुए 10 मिनट के अंदर 3-0 की बढ़त बना ली। हालांकि मेदवेदेव ने जवाबी प्रहार किया और स्कोर को कमकर 6-5 तक ले आए। सर्बियाई खिलाड़ी ने 12वें गेम में बैकहैंड पाङ्क्षसग शॉट विनर लगाते हुए तीन सेट अंक हासिल किये और तीसरे सेट अंक को भुनाकर पहला सेट समाप्त कर दिया जब मेदवेदेव का फोरहैंड नेट में जाकर उलझ गया।
18वां ग्रैंड स्लेम खिताब है जोकोविच का यह और अब वे रोजर फेडरर और राफेल नडाल के 20 ग्रैंड स्लेम खिताब के विश्व रेकॉर्ड से दो खिताब पीछे हैं
02 खिलाड़ी बने जोकोविच एक ग्रैंड स्लेम को नौ बार जीतने वाले नडाल के बाद दूसरे खिलाड़ी, नडाल ने १३ बार फ्रेंच ओपन जीता है
03 बार लगातार खिताब जीता है जोकोविच ने यह, उन्होंने 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019, 2020, 2021 में यह खिताब जीता
01 बार फ्रेंच ओपन खिताब जीता है जोकोविच ने जबकि पांच बार विम्बलडन और तीन बार यूएस ओपन का खिताब जीते
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज