scriptऑटोमोबाइल मंदी : वित्तमंत्री के बयान पर युवाओं ने कसे तंज | Automobile recession : Youth satire on the statement of FM | Patrika News

ऑटोमोबाइल मंदी : वित्तमंत्री के बयान पर युवाओं ने कसे तंज

locationजयपुरPublished: Sep 12, 2019 06:49:30 pm

Submitted by:

rajendra sharma

वित्तमंत्री ( Finance Minister ) निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitaraman ) ने हाल ही में ऑटोमोबाइल उद्योग ( Automobile Sector ) पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव के लिए युवाओं को जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद अब ट्विटर पर हजारों ऐसे ट्वीट किए जा रहे हैं, जिनमें उन पर तंज कसा जा रहा है। दरअसल, अगस्त 2019 में ऑटोमोबाइल क्षेत्र की बिक्री में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई, जिसमें यात्री कारों की बिक्री में 41.09 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

ऑटोमोबाइल मंदी : वित्तमंत्री के बयान पर युवाओं ने कसे तंज

ऑटोमोबाइल मंदी : वित्तमंत्री के बयान पर युवाओं ने कसे तंज

ऑटोमोबाइल सेक्टर ( Automobile Sector ) भारी मंदी का शिकार है। इस पर हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री ( Finance Minister ) निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitaraman ) ने कहा था, “ऑटोमोबाइल और कल-पुर्जों से संबंधित उद्योग बीएस-6 और युवाओं की मानसिकता के कारण प्रभावित हुआ है, क्योंकि युवा ( Youth ) अब अपना खुद का वाहन खरीदने के बजाय ओला ( Ola ) और उबर ( Uber )की सेवाएं लेना पसंद करते हैं।”


युवाओं ने ऐसे कसे तंज

इसके बाद ट्विटर उपयोग करने वाले हजारों लोगों ने कई तरह के हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए सीतारमण पर तीखे तंज कसे।
एक यूजर ने कहा, “भारतीय अब घर पर खाना नहीं बना रहे हैं, क्योंकि हर कोई जोमाटो और उबर इट्स से ऑर्डर कर रहा है।”
एक अन्य व्यक्ति ने ट्वीट किया, “एयरलाइन क्षेत्र नीचे जा रहा है, क्योंकि युवा केवल सड़क यात्रा में रुचि रख रहे हैं।”
एक अन्य ट्वीट में लिखा गया, “सल्लू भाई की फिल्म कम चल रही है, क्योंकि युवा टिक-टॉक का उपयोग कर रहे हैं।”
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो