अवीता का राज्य कापहला स्टोर शुरू
उत्पादन इकाई लगाने की योजना
जयपुर
Published: October 09, 2020 12:43:28 am
जयपुर. कंज्यूमर प्रौद्योगिकी ब्रांड अवीता ने गुरुवार को राज्य का पहला स्टोर जयंती मार्केट, एमआई रोड पर शुरू किया। यह स्टोर अवीता के ऑफलाइन सेल्स चैनल का एक आंतरिक हिस्सा होगा। कंपनी विस्तार योजना के तहत देशभर में अपने रिटेल स्टोर की संख्या बढ़ाएगी। नेक्स्टगो कंपनी लिमिटेड की क्षेत्रीय व्यापार निदेशक (दक्षिण एशिया) सीमा भटनागर ने बताया कि डेढ़ साल में ही कंपनी ने अपनी अलग पहचान बना ली है और कंपनी जल्द ही यहां उत्पादन इकाई लगाने की योजना पर काम कर रही है। इन रिटेल स्टोर पर विभिन्न वाइब्रंट कलर्स और पैटर्नों में उपलब्ध अवीता के हल्के, अल्ट्रा-पोर्टेबल लैपटॉप युवा डेमोग्राफिक के लिए अलग और आकर्षक हैं। कंपनी के उत्पाद ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे। हमारा मानना है कि यह स्टोर हमारे कस्टमर एक्सपीरियंस को बढ़ाएगा और हमें फीचर-रीच और वाइब्रंट लैपटॉप्स के साथ ग्राहकों को खुश करने के हमारे लक्ष्य के करीब लाएगा।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
