जयपुर

World Cancer Day पर महात्मा गांधी अस्पताल में जागरुकता व कैंसर विजेताओं का किया सम्मान, कैंसर रोग विशेषज्ञ ने बताए बढ़ते रोग के कारण

World Cancer Day पर महात्मा गांधी अस्पताल में जागरुकता व कैंसर विजेताओं का किया सम्मान, कैंसर रोग विशेषज्ञ ने बताए बढ़ते रोग के कारण

जयपुरFeb 04, 2019 / 04:59 pm

rohit sharma

World Cancer Day

जयपुर।
भारत में तेजी से बढ़ रहा कैंसर रोग अब महामारी के रूप में सामने आ रहा है। राजस्थान में भी कैंसर रोग के मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। इसका एक बड़ा कारण बदलती जीवनशैली, भागदौड़ की जिंदगी, बिगड़ा खानपान एवं अनिश्चित नींद भी है।
 

राजधानी जयपुर में सोमवार को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर में जागरूकता व कैंसर विजेताओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुप्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ हेमन्त मल्होत्रा ने बताया कि तम्बाकू, वायु, खाद्य प्रदूषण से तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि चिकित्सको के प्रयासों से अब सर्वाइकल कैंसर का वैक्सीन तैयार हो गया है इससे बच्चेदानी के कैंसर से महिलाओं मुक्ति मिल जाएगी।
 

उन्होंने कैंसर से जंग जीत चुके बहादुरों का सम्मान करते हुए कहा कि बीमारी से डरने की नहीं लड़ने की जरूरत होती है। द्वितीय अवस्था (Cancer Second Stage) में भी आने पर कैंसर को हराया जा सकता है।
 

इस दौरान उन्होंने बताया कि श्रीराम कैंसर सेंटर, महात्मा गांधी अस्पताल में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ जांच व उपचार की लीनियर एक्सीलरेटर उपलब्ध है जिसका लाभ भामाशाह योजना के तहत लाभार्थियों तक पहुंच रहा है।
 

बता दें कि बदलती जीवनशैली, भागदौड़ की जिंदगी, बिगड़ा खानपान एवं अनिश्चित नींद आदि के कारणों से लाईफ स्टॉइल डिजीजेज बढ़ जाती हैं। रासायनिक खाद, कीटनाषक आदि के अत्यधिक प्रयोग से उगाये जाने वाले खाद्यान्न से कैंसर जैसे अनेक रोग होने की प्रबल संभावना रहती है। कैन्सर रोग का सर्वोतम उपचार बचाव ही है। जीवन-शैली को सुधारकर कैन्सर से बचाव संभव है।

Hindi News / Jaipur / World Cancer Day पर महात्मा गांधी अस्पताल में जागरुकता व कैंसर विजेताओं का किया सम्मान, कैंसर रोग विशेषज्ञ ने बताए बढ़ते रोग के कारण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.