script

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

locationजयपुरPublished: Oct 28, 2020 06:54:22 pm

Submitted by:

SAVITA VYAS

संयुक्त अभिभावक समिति ने जगतपुरा में बांटे मास्क

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

जयपुर। बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम करने एवं आमजन को जागरूक बनाये रखने को लेकर राज्य सरकार की ओर से ‘नो मास्क नो एंट्री’ के आह्वान पर संयुक्त अविभावक समिति की ओर से जगतपुरा के शिक्षकों के साथ मास्क एवं स्टीकर का वितरण किया गया। समिति सदस्यों ने बताया कि जब तक कोरोना की वेक्सीन नहीं आ जाती तब तक मास्क लगाना जरूरी है। इसके अलावा त्योहारी सीजन में भीड़भाड़ में न जाने की अपील आमजन से की गई। सामाजिक दूरी की पालना, बार—बार हाथ धोने के बारे में आमजन को बताया।
समिति सदस्य सर्वेश मिश्रा ने बताया कि आमजन को कोरोना संक्रमण से निजात दिलवाने को लेकर प्रधानाध्यापिका परेश मंधान, पीटीआई विनीता चौधरी एवं अन्य शिक्षिको के साथ समिति सदस्यों की ओर से जगतपुरा क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को मास्क के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान 1000 हजार से अधिक मास्क बच्चों, बड़े-बुजुर्गों, महिलाओं और नागरिकों में बांटे जा चुके हैं। इस दौरान समिति के अरविंद अग्रवाल, चंद्रमोहन गुप्ता, अभिषेक जैन बिट्टू, शंकर यादव, सूरज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो