7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

world alzheimer’s day 2021: विश्व अल्ज़ाइमर्स दिवस पर हुए जागरूकता कार्यक्रम

world alzheimer's day 2021: विश्व अल्ज़ाइमर्स दिवस पर वीडियो एनीमेशन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Sep 21, 2021

Awareness program on World Alzheimer's Day 2021

Awareness program on World Alzheimer's Day 2021

world alzheimer's day 2021: अजमेर रोड स्थित ईएसआई मॉडल हॉस्पिटल में मनोरोग विभाग की ओर से आमजन, मरीजों और परिजनों के लिए विश्व अल्ज़ाइमर्स दिवस पर वीडियो एनीमेशन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. अखिलेश जैन ने बीमारी के लक्षण के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इन लक्षणों में याददाश्त में कमी आना, सोचने, निर्णय लेने और दैनिक कार्यों को करने की क्षमता में कमी, व्यवहार में परिवर्तन आदि प्रमुख हैं। इसके साथ बचाव के उपायों और उपचार में परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने ऐसे मरीजों के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाने और उन्हें अपनी दिनचर्या बनाये रखने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया।

विश्वभर में बढ़ रहे मरीज
उन्होंने बताया की वर्तमान में विश्व में लगभग साढ़े पांच करोड़ लोग डिमेंशिया से पीड़ित हैं, जिसमें लगभग 70 प्रतिशत केस अल्ज़ाइमर्स के हैं। हमारे देश मे 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में इनकी अनुमानित संख्या लगभग 53 लाख है। प्रतिवर्ष विश्व में डिमेंशिया के लगभग एक करोड़ नए केस बढ़ रहे हैं।

पहचान कर बेहतर इलाज ले
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अल्का पाल ने ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन पर जोर देने का आह्वान किया ताकि आमजन समय रहते बीमारी को पहचान कर बेहतर इलाज ले सके। उपाधीक्षक डॉ. आरपी मीना ने बताया कि ईएसआई हॉस्पिटल स्वास्थ्य जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। डॉ. कुलदीप यादव ने पैम्फलेट्स के जरिए लोगों को जागरूक किया ।