scriptऐक्सिस बैंक का यंग बैंकर प्रोग्राम | Axis Bank Young Banker Program | Patrika News
जयपुर

ऐक्सिस बैंक का यंग बैंकर प्रोग्राम

9000 से ज्यादा अभ्यार्थियों को अबतक नौकरी

जयपुरJan 07, 2022 / 12:37 am

Jagmohan Sharma

jaipur

ऐक्सिस बैंक का यंग बैंकर प्रोग्राम

बेंगलुरू. एक्सिस बैंक के साथ मिलकर मणिपाल एकेडमी ऑफ बीएफएसआई ने ऐक्सिस बैंक यंग बैंकर्स प्रोग्राम के फरवरी 2022 बैच के लिये एडमिशन शुरू किए है। इसमें भाग ले चुके 9000 से ज्यादा अभ्यार्थियों को ऐक्सिस बैंक ने नौकरी दी है। मणिपाल एकेडमी के एमएचई और डायरेक्टर ऑफ बीएफएसआई डॉ. थमइया चेकेरा ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि फरवरी 2022 में यह प्रोग्राम युवा बैंकर्स के 19वें बैच को तैयार करेगा। एक साल का यह प्रोग्राम ग्रेजुएट्स और पोस्‍टग्रेजुएट्स के लिये एक आदर्श लॉन्‍चपैड है और किसी भी क्षेत्र या व्‍यावसाय के व्‍यक्ति को बीएफएसआई की नये जमाने की डोमैन विशेषज्ञता के साथ युवा बैंकर्स के रूप में प्रशिक्षित करने पर केन्द्रित है। यह उन्‍हें पहले ही दिन जॉब के लिये तैयार होने के लिये आधिकारिक लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के साथ गहनता से प्रशिक्षित करता है। इसे सफलतापूर्वक पूरा करने वाले अभ्‍यर्थियों को प्रतिष्ठित मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एज्‍युकेशन (एमएएचई) से बैंकिंग सर्विसेस से एक पोस्‍ट-ग्रेजुएट डिप्‍लोमा दिया जाता है। एमएएचई एक श्रेष्‍ठ है। इस प्रोग्राम से ग्रेजुएट होने पर अभ्‍यर्थी को ऐक्सिस बैंक में नियुक्‍त किया जाता है, जोकि भारत की अग्रणी बैंकिंग एवं वित्‍तीय सेवा कंपनी है। यह नियुक्ति असिस्‍टेन्‍ट मैनेजर के पद पर होती है, जिसमें अभ्‍यर्थी को ब्रांच रिलेशनशिप ऑफिसर (बीआरओ) की भूमिका में कार्यरत किया जाता है। डॉ. थम्‍मइया चेकेरा, प्रो-वाइस-चांसलर- एमएएचई और डायरेक्‍टर- मणिपाल एकेडमी ऑफ बीएफएसआई, कहते हैं, हम एबीवायबी प्रोग्राम के 19वें बैच के लिये एडमिशन शुरू करके उत्‍साहित हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो