scriptराममंदिर फैसले के बाद आज से इंटरनेट सेवा बहाल, फिलहाल प्रदेशभर में धारा 144 लागू | ayodhya ram mandir verdict after internet reopen, 144 imposed | Patrika News

राममंदिर फैसले के बाद आज से इंटरनेट सेवा बहाल, फिलहाल प्रदेशभर में धारा 144 लागू

locationजयपुरPublished: Nov 11, 2019 11:12:15 am

Submitted by:

RAJESH MEENA

राममंदिर फैसले के बाद आज इंटरनेट सेवा बहाल, फिलहाल प्रदेशभर में धारा 144 लागू

UP Police

UP Police


जयपुर। अयोध्या में राम मंदिर को लेकर ( ayodhya ram mandir verdict )सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेश के बाद दो दिन से बंद इंटरनेट सेवा ( internet )आज से बहाल हो गई। दो दिन से बंद स्कूल-कॉलेज ( school-collage )आज खुल गए है। सुबह नौनिहाल तैयार होकर स्कूल जाते नजर आए। ( rajasthan news )
इंटरनेट बंद होने से कई प्रकार के काम प्रभावित हो रहा था। इंटरनेट चालू होने के बाद से काम काज पटरी पर लौटने लगा है। इंटरनेट बंद रहने से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। वहीं ऑनलाइन ( online business )कारोबार से जुड़ी कम्पनियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा था। इंटरनेट बंद रहने से करोड़ों रुपए का कारोबार प्रभावित रहा है।
फिलहाल प्रदेशभर में धारा 144 लागू ( section 144 )रहेगी। जयपुर समेत सभी जिलों में प्रमुख स्थानों पर पुलिस ( jaipur police )बल तैनात है। विशेष तौर पर संवदेनशील इलाकों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। ड्रोन व दूरबीन के माध्यम से लगातार स्थितियों पर नजर रखी जा रही है। प्रदेशभर के अधिकांश जिलों में इंटरनेट सेवा सुबह आठ बजे से दस बजे के बीच चालू कर दी गई। कुछ जिलों में रविवार शाम को ही इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई थी।
-सोशल मीडिया पर विशेष नजर
इंटरनेट बहाली के बाद अब प्रदेशभर की पुलिस की सोशल मीडिया पर विशेष नजर रहेगी। इसके लिए साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। प्रदेशभर ( rajasthan police ) के सभी जिलों में साइबर एक्सपर्ट की टीम बनाई गई है। जो कि आगामी कुछ दिनों तक लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखेंगी।
अयोध्या राम मंदिर फैसले के बाद स्थिति के सामान्य होने पर वाट्सअप, फेसबुक, इंस्टग्राम, टेलीग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया पर चलते वाले सभी प्रकार के मैसेजेज पर नजर रहेगी। भडकाऊ या उत्तेजक मैसेज करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेंगी। शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने एक युवक के खिलाफ सोशल मीडिया पर भडकाऊ मैसेज करने पर कार्रवाई की है। इस सम्बंध में थानाधिकारी सज्जनसिंह ने केशव आरोडा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आरोपी को पकड़ लिया गया है।
-जयपुर कमिश्नरेट के उत्तर क्षेत्र में सात दिसम्बर तक लागू रहेगी धारा-144
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर कमिश्नरेट के उत्तर जिले में सात दिसम्बर तक धारा-144 लागू रहेगी। इस सम्बंध में डीसीपी उत्तर राजीव पचार से आदेश जारी कर दिए है। अलवर जिले में 15 नवम्बर तक धारा-144 लागू रहेगी। धौलपुर में आज सुबह इंटरनेट सेवा बहाली के बाद अग्रिम आदेश तक धारा-144 लागू रहेगी। श्रीगंगानगर में 19, बूंदी में 15, झुंझुनूं में 20 नवम्बर , नागौर,पाली, बांसवाड़ा,जालौर, सिरोही, व बाड़मेर में अग्रिम आदेश तक 144 लागू रहेगी।
कमिश्नरेट के तीन जिलों में धारा १४४ को लेकर रिव्यू बैठक शाम को
जयपुर कमिश्नरेट के पूर्व, पश्चिम व साउथ जिले में धारा १४४ को लागू रखने को लेकर आज शाम को रिव्यू बैठक बुलाई जाएगी। इसके बाद यह फैसला लिया जाएगा कि धारा १४४ कब तक लागू रखी जा सकती है। कानून व्यवस्था को लेकर सभी इलाकों से रिपोर्टस मंगवाई गई है। इस रिपार्ट को लेकर बैठक में चर्चा होगी। इस रिव्यू बैठक में पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव व तीनों जिलों के डीसीपी व अन्य आलाधिकारी शामिल रहेंगे।
आज फिर सर्वे हो सकता है ड्रोन से रामगंज का
डीसीपी उत्तर राजीव पचार ने बताया कि जयपुर चारदीवारी का ड्रोन से सर्वे करवाया जा चुका है। लेकिन आज फिर से रामगंज का ड्रोन से सर्वे करवाया जा सकता है। वहां की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी जा रही है। संवदेनशील व अति संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है। वहीं लगातार सीएलजी मैम्बर , शांति समिति व पुलिस के अधिकारी लगातार आमजन से वार्ता कर रहे है और उनके शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। फिलहाल कहीं से कोई अप्रिय सामाचार नहीं है। पुलिस लगातार इलाके में गश्त कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो