script22 जुलाई से खुलेगा बाबा खाटूश्यामजी का दरबार | Baba Khatushyamji's court will open tomorrow | Patrika News

22 जुलाई से खुलेगा बाबा खाटूश्यामजी का दरबार

locationजयपुरPublished: Jul 21, 2021 12:49:32 am

Submitted by:

Gaurav Mayank

वैक्सीन की पहली डोज या आरटीपीसीआर की 72 घंटे अवधि की नेगेटिव रिपोर्ट पर मिलेगा प्रवेश

22 जुलाई से खुलेगा बाबा खाटूश्यामजी का दरबार

22 जुलाई से खुलेगा बाबा खाटूश्यामजी का दरबार

जयपुर। 117 दिनों से बंद सीकर जिले के खाटूश्यामजी मंदिर (khatushyam temple sikar) के कपाट 22 जुलाई से दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां और श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए पंजीयन करवाना होगा। वहीं वैक्सीन की पहली डोज का प्रमाण पत्र या आरटीपीसीआर की 72 घंटे अवधि की नेगेटिव रिपोर्ट प्रवेश द्वार पर बने निरीक्षण केन्द्र पर दिखानी होगी। दर्शन के लिए तीन चरण तय किए गए है। सुबह 7 से दोपहर 12 बजे, दोपहर 2 से शाम 5 और 5 से रात्रि 8 बजे तीन चरणों में दर्शन होंगे। दोपहर 12 से 2 बजे तक मंदिर बंद रहेगा।
श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए पंजीयन करवाना होगा। वहीं वैक्सीन की पहली डोज का प्रमाण पत्र या आरटीपीसीआर की 72 घंटे अवधि की नेगेटिव रिपोर्ट प्रवेश द्वार पर बने निरीक्षण केन्द्र पर दिखानी होगी। वहीं साप्ताहिक अवकाश, शुक्ल पक्ष की एकादशी व द्वादशी, त्यौहार उत्सव सहित भीड़भाड़ वाले उत्सवों पर मंदिर के कपाट दर्शनों के लिए बंद रहेंगे। इसके अलावा मंदिर में प्रसाद, फूल माला, नारियल, ध्वजा, चरणामृत, तिलक, मोरछड़ी पर रोक रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो