जयपुर

बैकसीट पर बच्चे की हिफाजत करेगा र्ईक्लिप

ईक्लिप नाम का यह एक छोटा उपकरण है, जो कि एंड्रायड फोन से एप के जरिए जुड़ा रहता है।

जयपुरOct 13, 2019 / 09:28 am

Kiran Kaur

कार का दरवाजा बंद रह जाने की वजह से बच्चों की मृत्यु के मामलों (हॉट कार डेथ) को कम करने के लिए अमरीका स्थित डेलावेयर की एक कंपनी एलीफो (बेबी गैजेट बनाने वाली एक कंपनी ) ने एक डिवाइस तैयार की है। ईक्लिप नाम का यह एक छोटा उपकरण है, जो कि एंड्रायड फोन से एप के जरिए जुड़ा रहता है। यह माता-पिता को इस बात के बारे में याद दिलाता है कि बच्चा कार की बैक सीट पर है। इस समस्या को ‘फोरगोटन बेबी सिंड्रोम’ यानी एफबीएस कहा जाता है। इसके निर्माताओं का कहना है कि सुनने या पढऩे में भले ही यह समस्या न लगे लेकिन जब मामला गंभीर हो जाता है तो हालात आपके हाथों से निकल जाते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि बच्चे के जन्म के बाद माता-पिता कई प्रकार की जिम्मेदारियों को निभाते हैं, ऐसे में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते समय अगर प्लान बदल जाए तो इस प्रकार की गड़बड़ी हो जाती है। ईक्लिप को कार की सीट, डायपर बैग, कपड़ों या बच्चे से जुड़ी किसी चीज में क्लिप किया जा सकता है। यदि आप कार से 25 फुट की दूरी पर हैं, भले ही आप फोन पर हों, तो यह एक अलर्ट आपके कॉल को ब्रेक करके देगा कि कृपया अपने बच्चे की जांच करें। जब आप कार चला रहे होते हैं तो यह डिवाइस कार के भीतर के तापमान को भी मॉनिटर करती है। डिवाइस को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि बच्चा कभी भी इसे गलती से न खोल दे। ईक्पिल की एप आईफोन और एंड्रायड दोनों पर काम करेगी। जैसे ही आप इसे फोन में इंस्टॉल करेंगे यह आपसे ब्लूटुथ, जीपीएस लोकेशन, कैमरा, बच्चे की प्रोफाइल पिक्चर आदि को एक्सेस करने की अनुमति मांगेगा। एल्फो यह भी कहता है कि ईक्लिप शिशुओं और छोटे बच्चों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है।

Home / Jaipur / बैकसीट पर बच्चे की हिफाजत करेगा र्ईक्लिप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.