जयपुर

बेबी मॉनिटर खरीदते समय ध्यान दें

यह एक डिवाइस है, जो कैमरे से जुड़ी होती है।

जयपुरJun 08, 2021 / 10:04 am

Kiran Kaur

मा ता-पिता बनने पर हर वक्त आपका ध्यान बच्चे की ओर लगा रहता है। उसका स्वास्थ्य और सुरक्षा आपके लिए प्राथमिकता पर होती है। कई बार स्थिति ऐसी हो जाती है कि घर में छोटे बच्चे के साथ अकेले होने पर आप उसे बेड पर छोड़कर किचन तक जाने में भी डरते हैंं। ऐसी ङ्क्षचता से बचने के लिए बेबी मॉनिटर का प्रयोग किया जा सकता है।
वीडियो क्वालिटी: बेबी मॉनिटर एक डिवाइस है, जो कैमरे से जुड़ी होती है। यह आपको बच्चे के लाइव अपडेट देती रहती है। साथ ही लाइव वीडियो फीड भी भेजती है और इससे आप बच्चे की आवाज भी सुन सकते हैं। जब भी आप बेबी मॉनिटर खरीदें तो वीडियो और साउंड क्वालिटी पर विशेष ध्यान दें।
लाइफस्टाइल के अनुसार: मार्केट में फिलहाल कई प्रकार के बेबी मॉनिटर हैं। ऐसी डिवाइस को चुनें जो कि आपकी लाइफस्टाइल में फिट हो जाए। जरूरत के हिसाब से आप डिजिटल और वायरलैस मॉनिटर खरीद सकते हैं।
लाइट ऑन होने पर: कई बार ऐसा होता है कि जब बच्चा सो रहा होता है, आप लाइट बंद कर देते हैं और अन्य किसी तरह की रोशनी भी कमरे में नहीं आने देते। कुछ बेबी मॉनिटर ऐसे होते हैं, जो कि अंधेरा होने पर स्लीप मोड में रहते हैं और जैसे ही कमरे में किसी प्रकार की आवाज होती है तो इसका लाइट फीचर ऑन हो जाता है, जिससे आपको बच्चे की वीडियो नजर आने लगती है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.