बाथरूम, बेडरुम को चिहिंत कर सीसीटीवी लगाया, रात में लाइटें फेंकते हैं
करणी विहार में रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके सामने और नजदीक रहने वाले पड़ोसियों से काफी समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। पीडिता ने पुलिस को बताया कि परिवार में एक बच्चा है और वे दम्पत्ति हैं।
करणी विहार में रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके सामने और नजदीक रहने वाले पड़ोसियों से काफी समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। पीडिता ने पुलिस को बताया कि परिवार में एक बच्चा है और वे दम्पत्ति हैं।
आस पडोस में आवारा किस्म के युवक रहते हैं जो आते जाते वीडियो बनाते हैं, अश्लील कमेंट करते हैं और गंदे गाने बजाते हैं। कई बार तो हाथ मारने की कोशिश भी करते हैं। काफी समय से यह सब चल रहा है। पुलिस को सूचना देते हैं तो पुलिस भी आकर चली जाती हैं। पीडिता ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले पडोसी ने छत के नजदीक सीसीटीवी कैमरे लगा लिए।
जिन्हें हमारे बाथरुम, बैडरुम और आंगन की ओर मोड दिया गया। पीडिता ने बताया कि रात के समय ये लोग बाथरुम और बैडरुम पर रोशनी फेंकतें हैं और निजी पल रिकॉर्ड करते हैं। पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम के बाद कुछ नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटनाक्रम की पडताल की जा रही है।