scriptअपराधी और बजरी माफिया पर शिकंजा कसने में सरकार पूरी तरह नाकाम-पूनियां | Bajri Mafia Raj Over Law And Order Rape Cases Shame On Government | Patrika News

अपराधी और बजरी माफिया पर शिकंजा कसने में सरकार पूरी तरह नाकाम-पूनियां

locationजयपुरPublished: Sep 22, 2020 05:50:00 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने प्रदेश की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था, कोरोना कुप्रबंधन, दुष्कर्म की बढ़ती वारदात सहित अनेक मुद्दों पर सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है।

अपराधी और बजरी माफिया पर शिकंजा कसने में सरकार पूरी तरह नाकाम-पूनियां

अपराधी और बजरी माफिया पर शिकंजा कसने में सरकार पूरी तरह नाकाम-पूनियां

जयपुर।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने प्रदेश की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था, कोरोना कुप्रबंधन, दुष्कर्म की बढ़ती वारदात सहित अनेक मुद्दों पर सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है।

पूनियां ने ट्वीट किया कि आज के समाचार फिर कोरोना के बढ़ते संक्रमण व मौतों के बाद गैंगरेप, दुष्कर्म, आत्महत्याएं, बजरी माफियों के दुस्साहस, लूट, मिलावट, सट्टा, झांसा, नकबजनी, चोरी जैसी सुर्खियों से भरे हैं। लगता है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में अपराधियों ने आपदा को अवसर मान लिया है। कोरोना कुप्रबंधन को लेकर पूनियां ने ट्वीट किया कि राज्य में कोविड-19 से मृत्यु का एक बड़ा कारण आॅक्सीजन की तत्काल आपूर्ति नहीं होना है। सरकार इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करे। जयपुर में संक्रमण वृद्धि चिंताजनक है, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, कोरोना एडवाइजरी की कठोर पालना के साथ उपचार की और बेहतर कार्य योजना की जरूरत है। जयपुर, जोधपुर, अलवर, कोटा, अजमेर हाॅस्टस्पाॅट बने हुए हैं। प्रदेश में कोरोना से 1350 से अधिक लोग अपनी जिन्दगी गंवा चुके हैं, लेकिन राज्य सरकार एडवाइजरी की गंभीरता से पालना नहीं करा पा रही है।
प्रदेश फिर हुआ शर्मसार

धौलपुर के बसेड़ी में 14 साल की बच्ची से गैंगरेप और आत्महत्या के मामले पर पूनियां ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों से बार-बार प्रदेश शर्मसार हो रहा है। मुख्यमंत्री गहलोत जो प्रदेश के गृहमंत्री भी हैं, कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह विफल हो चुके हैं, दरिंदों की तुरंत गिरफ्तारी हो, फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री गहलोत अपराधियों एवं बजरी माफियाओं पर शिकंजा कसने में पूरी तरह नाकाम हो चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो