इन पर न करें बेकिंग सोडा का प्रयोग
बेकिंग सोडा संगमरमर की ऊपरी सुरक्षात्मक परत को नुकसान पहुंचाएगा।

निशान के साथ टेक्सचर में आ सकता है बदलाव
घर की कई चीजों को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ऐसी कई चीजें भी हैं जिन्हें साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए।
कांच की सफाई; कांच को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यह एक खुरदरा क्लीनर होता है जिससे कांच पर निशान पड़ सकते हैं।
सिरेमिक स्टोव टॉप; बेकिंग सोडा, कुक टॉप की सफाई करने के लिए अच्छा उपाय है लेकिन यदि आप सिरेमिक ग्लास से बने चिकने टॉप का इस्तेमाल करते हैं तो इस पर बेकिंग सोडा का प्रयोग न करें। इससे कुक टॉप पर निशान पड़ सकते हैं और एक सफेद परत बन सकती है जिसे निकालना मुश्किल होगा। यदि आपने गलती से बेकिंग सोडा का उपयोग कर लिया है तो सफेद परत को व्हाइट विनेगर से हटाएं।
संगमरमर की चीजें; संगमरमर की सतहों को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का उपयोग कभी नहीं करना चाहिए। समय के साथ, बेकिंग सोडा संगमरमर की ऊपरी सुरक्षात्मक परत को नुकसान पहुंचाएगा। फर्नीचर को साफ करने के लिए भी इसका इस्तेमाल सही नहीं। इससे वुडन फर्नीचर खराब होगा। इन्हें साफ करने के लिए साबुन मिले पानी का प्रयोग किया जा सकता है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज