बैले एक्सपोज से खिल उठा मंच
महज पैरों के पंजों पर गजब का संतुलन बनाकर बैले डांसर्स ने दिलकश प्रस्तुतियां देकर मंच पर रबर की चलती-फिरती गुडिय़ों का खास अहसास कराया। मौका था, शनिवार को यहां महाराणा प्रताप सभागार में स्ट्राइप्स आईएनसी की ओर से आयोजित किए गए ५वें 'बैले एक्सपोजÓ कार्यक्रम का। इस दौरान रिद्म ऑफ द् सोल थीम पर जहां कलाकारों ने अपनी भाव-भंगिमाओं को दर्शाया, वहीं बच्चों ने भी शारीरिक संतुलन का प्रदर्शन किया।
बैले एक्सपोज से खिल उठा मंच
जयपुर
महज पैरों के पंजों पर गजब का संतुलन बनाकर बैले डांसर्स ने दिलकश प्रस्तुतियां देकर मंच पर रबर की चलती-फिरती गुडिय़ों का खास अहसास कराया। मौका था, शनिवार को यहां महाराणा प्रताप सभागार में स्ट्राइप्स आईएनसी की ओर से आयोजित किए गए ५वें 'बैले एक्सपोजÓ कार्यक्रम का। इस दौरान रिद्म ऑफ द् सोल थीम पर जहां कलाकारों ने अपनी भाव-भंगिमाओं को दर्शाया, वहीं बच्चों ने भी शारीरिक संतुलन का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का खास आकर्षण बैले फ्यूजन की प्रस्तुति रही, जिसमें आईएनसी की फाउंडर अदिति सोमानी ने बैले और आकृति पेडिवाल ने दक्षिण भारत के प्रसिद्ध नृत्य भरतनाट्यम के फ्यूजन को अपनी प्रस्तुति का माध्यम बनाया।
इस प्रस्तुति में दोनों ही कलाकारों ने रिकॉर्डेड म्यूजिक पर फुटवर्क का खूबसूरत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान लैटिन और बीथोनेव, पाचाबोल क्लासिकल म्यूजिक बेस्ड बैले का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर अदिति सोमानी ने जहां बैले डांस के जरिए वेस्टर्न कल्चर को दर्शाया, वहीं आकृति पेडीवाल ने भरतनाट्यम डांस के जरिए दक्षिण भारत की संस्कृति की छटा बिखेरी। कार्यक्रम में करीब ३० से अधिक प्रतिभागियों ने विविधता के रंगों को दर्शाया। इससे पूर्व में सुहानी अग्रवाल ने पियोना बजाकर श्रोताओं के समक्ष अपनी कला का प्रदर्शन किया। पियानो की धुन पर बैले भी किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज