scriptश्रम विभाग का आदेश, कार्यालय में जींस और टी-शर्ट पहनकर न आएं कर्मचारी और अधिकारी | Ban on Jeans And tshirt In Rajasthan | Patrika News

श्रम विभाग का आदेश, कार्यालय में जींस और टी-शर्ट पहनकर न आएं कर्मचारी और अधिकारी

locationजयपुरPublished: Jun 26, 2018 06:11:29 pm

Submitted by:

santosh

राजस्थान सरकार के श्रम विभाग ने कार्यालय में कर्मचारी और अधिकारियाें के जींस और टी-शर्ट पहनकर आने पर राेक लगा दी है।

ban on jens
जयपुर। राजस्थान सरकार के श्रम विभाग ने कार्यालय में कर्मचारी और अधिकारियाें के जींस और टी-शर्ट पहनकर आने पर राेक लगा दी है। आदेश के पीछे गरिमा का हवाला दिया गया है।

विभाग की आेर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्राय देखा गया है कि विभाग के कुछ अधिकारी आैर कर्मचरी कार्यालय में जींस, टी-शर्ट आैर अन्य पाेशाक पहनकर आते है, जाे कि अशाेभनीय आैर गरिमा के विपरीत प्रतीत हाेता है।
अत: समस्त अधिकारियाें आैर कर्मचारियाें से अपेक्षा है कि वे कार्यालय में पेंट एवं शर्ट (शिष्ट पाेशाक ) पहनकर उपस्थित हाेवें। यह आदेश श्रम आयुक्त गिरिराज सिंह कुशवाहा की ओर से जारी किया गया है।
आदेश 21 जून को जारी किया गया था जो मंगलवार को सामने आया। आदेश को लेकर सरकारी कर्मचारियों में चर्चाओं का दाैर शुरू हाे गया है। कुछ लोग इस आदेश तुगलकी फरमान बता रहे हैं ताे कुछ अच्छा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो