scriptदुबई के सफर पर बनारस का लंगडा और दशहरी आम | Banaras' Langda and Dussehra mangoes on a trip to Dubai | Patrika News

दुबई के सफर पर बनारस का लंगडा और दशहरी आम

locationजयपुरPublished: May 30, 2020 12:15:22 am

Submitted by:

Jagmohan Sharma

3 टन का पहला खेप हुआ रवाना

jaipur

दुबई के सफर पर बनारस का लंगडा और दशहरी आम

नई दिल्ली. कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने राजातालाब भिखारीपुर गांव स्थित बगीचे से 3 टन बनारसी लंगड़ा एवं दशहरी आम के पहले खेप को हरी झंडी दिखाकर दुबई यात्रा के लिए रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि वाराणसी का लंगड़ा एवं दशहरी आम विश्व प्रसिद्ध है। इसकी विदेशों में बराबर मांग होती रहती है। उन्होंने बताया कि विगत दिनों वाराणसी से दुबई के लिए सब्जी एवं गाजीपुर की हरी मिर्च निर्यात किया गया था। तभी से वहां से बराबर फोन पर यहां के लंगड़ा एवं दशहरी आम की मांग की जा रही थी और वाराणसी के लिए आज वास्तव में सुखद एवं अविस्मरणीय दिन है कि 3 टन लंगड़ा एवं दशहरी आम का पहला खेप दुबई भेजा गया। शीघ्र ही वाराणसी से 10 टन आम का दूसरा खेप भी भेजे जाने की तैयारी है। बनारस के लिए आम के स्पेशल ब्रांड तैयार किए गए। आम के किसान एवं बगीचे के मालिक शार्दुल विक्रम चौधरी ने बताया कि 45 हेक्टेयर में उनका यह बगीचा है, जिसमें वर्तमान में आम के 525 पेड़ हैं। इसमें चौसा, रामखेड़ा, लंगड़ा, दशहरी एवं सफेदा आदि प्रजाति के आम के पेड़ हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो