इंदिरा गांधी नगर को जल्द मिलेगा बनास जल
जलदाय विभाग 3.84 करोड़ लागत से शुरू कर रहा है काम, 8400 मीटर लंबाई पाइप लाइन बिछाने का काम आज से शुरू

शहर के इंदिरा गांधी नगर के निवासियों के खुशखबरी है। पानी की किल्लत से जूझ रहे सैंकड़ों बाशिंदों को बहुत जल्द बनास जल की आपूर्ति मिलने वाली है। जलदाय विभाग बीसलपुर प्रोजेक्ट से क्षेत्र में बनास जलापूर्ति करने की कार्रवाई शुरू कर रहा है। आज शाम सेक्टर एक में आयोजित कार्यक्रम में योजना के कार्य की औपचारिक शुरुआत हो रही है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जलदाय विभाग ने इंदिरा गांधी नगर को जोड़ने के लिए नई पाइप लाइन डालने का काम शुरू कर दिया है। सीबीआई फाटक से इंदिरा गांधी नगर सेक्टर एक तक करीब 8400 मीटर लंबी पाइपलाइन डाली जाएगी। इस पर करीब 3 करोड़ 84 लाख रुपए खर्च होंगे। जलदाय विभाग के एक्सईएन रामरतन डोई ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड के इंदिरा गांधी नगर में फिलहाल 30 बड़े टैंकर के जरिए पानी टंकी में डाले जा रहे हैं, जिससे क्षेत्र में सरकारी जलापूर्ति हो रही है। पाइपलाइन डालने के बाद उपभोक्ताओं को बीसलपुर प्रोजेक्ट से पानी मिलने लगेगा। मालूम हो क्षेत्र में जलदाय विभाग ने तीन हजार से ज्यादा पानी कनेक्शन जारी किए हैं, लेकिन जलापूर्ति संचालन और संधारण का जिम्मा अब भी हाउसिंग बोर्ड ही कर रहा है। बीते लंबे समय से दोनों विभागों में पेयजल स्कीम हैंडओवर करने को लेकर रस्साकशी चल रही है। जलदाय विभाग को अब तक हाउसिंग बोर्ड ने स्कीम ट्रांसफर नहीं की है, जिसके चलते सरकारी जलापूर्ति व्यवस्था क्षेत्र में गड़बड़ा रही है। इंदिरा गांधी में पेयजल किल्लत के चलते लोगों को निजी खर्च पर टैंकर डलवाने पड़ते हैं। इससे उन पर आर्थिक भार पड़ रहा है। बीसलपुर पानी को लेकर क्षेत्र के लोग बीते लंबे समय से आंदोलन भी कर चुके हैं। वहीं अब क्षेत्र के लोगों की मांग जल्द ही पूरी होने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि नई व्यवस्था के बाद लोगों को पेयजल किल्लत की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज