सीआई सुमेरसिंह इन्दा ने बताया कि बज्जू निवासी कैलाश पुत्र भगवानाराम गवारियां बोलेरो गाड़ी चलाता है। यह गाड़ी इसके भाई जस्सू के नाम से रजिस्टर्ड है। रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे दो अज्ञात व्यक्ति आए और 1600 रुपए में दंतौर आने-जाने के लिए गाड़ी किराए पर ली। दंतौर से वापस लौटते समय आरोपितों ने दंतौर व बज्जू के बीच बिजैरी के पास चालक कैलाश को बंदूक दिखाकर गाड़ी रुकवा ली।
आरोपितों ने चालक कैलाश के हाथ-पैर बांधकर गाड़ी में पीछे डाल दिया। इसके बाद चालक को फलौदी के पास पटक कर गाड़ी लेकर फरार हो गए। चालक के बताए हुलिये के अनुसार दोनों बदमाश पंजाब क्षेत्र के हो सकते हैं। युवकों के पास देशी कट्टा था।
बस जान बच गई... कैलाश को दोनों बदमाश फलौदी के पास सूनसान जगह पर रस्सियों से हाथ-पैर बांधकर पटक कर गाड़ी ले गए। कैलाश के अनुसार वह करीब दो घंटे तक बंधा पड़ा रहा है। रात करीब साढ़े आठ बजे वहां से गुजरते समय अन्य किसी वाहन चालक की नजर पड़ी। पास जाकर देखा तो कैलाश रस्सियों से बंधा हुआ था। तब उसने उसकी रस्सियों को खोला और फलौदी थाने पहुंचाया। कैलाश ने पुलिस को आपबीती बताई।
नाकाबंदी कराई, नहीं लगा सुराग सीआई इन्दा ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही थाने से पुलिस टीम को फलौदी के लिए रवाना किया। रात करीब साढ़े दस बजे पुलिस टीम कैलाश को लेकर बज्जू आई। आरोपितों की धरपकड़ के लिए बीकानेर, जोधपुर व फलौदी में नाकाबंदी कराई गई। चालक कैलाश की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया है।