जोधपुर में बारिश का दौर जारी बीती शाम से आज सुबह तक सबसे ज्यादा बारिश प्रदेश में नागौर मेडता सिटी में 188, जोधपुर में बालेसर में 174, शेखाला में 135, जोधपुर में 125, कोटा के सुलतानपुरा में 105, भीलवाड़ा के जैतपुरा में 177 एमएम बारिश दर्ज की गई।
बारिश का दौर जारी रहेगा मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में बारिश का दौर अगले 48 घंटों तक जारी रहेगा। शनिवार के बाद से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी हेने के आसार हैं। जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक वर्तमान में पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। यह सतह से क्षोभमंडल के मध्य स्तरों तक विस्तृत है।
जोधपुर, भीलवाड़ा में जहां रेलवे स्टेशन, सड़कें और पटरियां जलमग्न हो गईं जबकि जोधपुर जिले की बावड़ी तहसील में भारी बारिश के कारण हुए जलभराव में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई है। जालौर समेत जोधपुर में आज भी स्कूल, कॉलेज बंद किए गए हैं। इसके साथ ही मड पंप से पानी की निकासी की जा रही है। आपदा प्रबंधन की टीमें लगातार आमजन के लिए राहत कार्य में जुटी है। भीलवाड़ा में कोठारी नदी उफान पर है। इसके साथ ही भीलवाड़ा, कोटडी, सवाईमाधोपुर मार्ग पर आवागमन बंद रहा। करीब दो दर्जन गांवों का संपर्क कटने से संपर्क पूरी तरह से कट चुका है। वहीं बनास नदी में दो साल बाद पुलिया पर पानी का बहाव देखने को मिला। बिलाड़ा, सीकर के अजीतगढ, भीलवाड़ा, मालपुरा, टोंक, देवली, केकड़ी, जोधपुर, कोटा सहित अन्य जगहों पर बीती रात से फिर से बारिश का सिलसिला बुधवार सुबह तक जारी है।
रेलमार्ग प्रभावित जोधपुर मंडल के राई का बाग स्टेशन पर पानी भरने से चार ट्रेनों का मार्ग बदला है। वहीं पांच ट्रेनें रद्द, 3 ट्रेनें आंशिक रद्द रहेगी। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 04846 बिलाड़ा-जोधपुर, 04843 जोधपुर-बाड़मेर, 14813 जोधपुर- भोपाल, 04841 जोधपुर- भीलड़ी आज रद्द रहेगी।