scriptतेल से तरक्की: बाड़मेर की कमाई जानकर हैरान हो जाएंगे | Barmer's per ca pita income increased many folds. | Patrika News
जयपुर

तेल से तरक्की: बाड़मेर की कमाई जानकर हैरान हो जाएंगे

राजस्थान की धरती से निकला तेल न सिर्फ राजस्थान बल्कि देश की भी तकदीर बदल रहा है। बाड़मेर जिला तो जैसे विकास के हाईवे पर सरपट दौड़ रहा है। पिछले एक दशक में बाड़मेर जिले की प्रति व्यक्ति आय 650 फीसदी तक बढ़ गई है। जो राज्य के शेष 32 जिलों में सर्वाधिक है। यह जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी है।

जयपुरAug 29, 2019 / 06:55 pm

Chandra Shekhar Pareek

राजस्थान की धरती से निकला तेल न सिर्फ राजस्थान बल्कि देश की भी तकदीर बदल रहा है। बाड़मेर जिला तो जैसे विकास के हाईवे पर सरपट दौड़ रहा है। पिछले एक दशक में बाड़मेर जिले की प्रति व्यक्ति आय 650 फीसदी तक बढ़ गई है। जो राज्य के शेष 32 जिलों में सर्वाधिक है। यह जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी है।
गहलोत गुरुवार को बाड़मेर के मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल में मंगला फस्र्ट ऑयल की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में केयर्न ऑयल एंड गैस, वेदांता लिमिटेड की नवीन योजना ‘उज्ज्वलÓ के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
650 फीसदी बढ़ी प्रति व्यक्ति आय
मुख्यमंत्री ने कहा कि तेल उत्पादन शुरू होने से पिछले एक दशक में बाड़मेर जिले की प्रति व्यक्ति आय 650 फीसदी तक बढ़ गई है। जो राज्य के शेष 32 जिलों में सर्वाधिक है। दस साल में यहां की प्रतिव्यक्ति आय 17 हजार रुपए से बढ़कर एक लाख 28 हजार रुपए हो गई है, जो कि बीते वर्ष के राष्ट्रीय औसत 82 हजार रुपये से डेढ़ गुना अधिक है। इतना ही नहीं राज्य की जीडीपी में बाड़मेर का योगदान जयपुर के बाद सर्वाधिक हो गया है।
देश का एक चौथाई क्रूड ऑयल
उन्होंने कहा कि बॉम्बे हाई के बाद राजस्थान का बाड़मेर देश का दूसरा अग्रणी तेल उत्पादक क्षेत्र बन गया है। आज देश के कुल क्रूड ऑयल का करीब एक चौथाई भाग राजस्थान से निकल रहा है।
प्रतिदिन 1.75 लाख बैरल तेल उत्पादन
मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल का उद्घाटन 29 अगस्त, 2009 को तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने किया था। इस टर्मिनल से अब तक 53.2 करोड़ बैरल तेल का उत्पादन हो चुका है। वर्तमान में प्रतिदिन 1.75 लाख बैरल तेल निकाला जा रहा है। पिछले एक दशक में राजस्थान में तेल उत्पादन के लिए 62 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जा चुका है। इससे 32 हजार करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो