scriptबर्मिंघम टेस्ट : आठ विकेट से जीता न्यूजीलैंड …इंग्लैंड में 22 साल बाद टेस्ट सीरीज पर कब्जा | barminghan test | Patrika News

बर्मिंघम टेस्ट : आठ विकेट से जीता न्यूजीलैंड …इंग्लैंड में 22 साल बाद टेस्ट सीरीज पर कब्जा

locationजयपुरPublished: Jun 14, 2021 04:56:05 pm

Submitted by:

Satish Sharma

1-0 से जीती दो टेस्ट मैचों की सीरीज……मैट हेनरी बने मैन ऑफ द मैच ………. कॉनवे और बन्र्स मैन ऑफ द सीरीज

बर्मिंघम टेस्ट : आठ विकेट से जीता न्यूजीलैंड ...इंग्लैंड में 22 साल बाद टेस्ट सीरीज पर कब्जा

बर्मिंघम टेस्ट : आठ विकेट से जीता न्यूजीलैंड …इंग्लैंड में 22 साल बाद टेस्ट सीरीज पर कब्जा

बर्मिंघम। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को सुबह के सत्र में आठ विकेट से पीटकर दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली। न्यूजीलैंड ने इस तरह 22 साल के लम्बे अंतराल के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती है। इससे पहले न्यू•ाीलैंड ने इंग्लैंड को 1999 में हराया था। न्यू•ाीलैंड ने इस जीत से भारत के खिलाफ होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपना मनोबल मजबूत कर लिया है।
कीवी टीम को 38 रन का लक्ष्य
पहली पारी में 85 रन से पिछडऩे के बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन रविवार को नौ विकेट पर 122 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी दूसरी पारी 122 रन पर ही सिमट गयी जिससे न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 38 रन का लक्ष्य मिला। न्यूजीलैंड ने 10.5 ओवर में दो विकेट पर 41 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। कप्तान टॉम लाथम ने विजयी चौका लगाया। लाथम ने 32 गेंदों पर नाबाद 23 रन में तीन चौके लगाए। ओपनर डिवॉन कॉनवे तीन और विल यंग आठ रन बनाकर आउट हुए। कॉनवे को स्टुअर्ट ब्रॉड ने और यंग को ओली स्टोन ने आउट किया। मैच में कुल 114 रन देकर छह विकेट लेने वाले मैट हेनरी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टेस्ट रैंकिंग : न्यूजीलैंड नंबर-1, भारत दूसरे स्थान पर खिसका
बर्मिंघम। एजबस्टन में दूसरे और अंतिम टेस्ट में रविवार को इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीतने के बाद न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी की ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गई है। सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड के अब 123 रेटिंग प्वाइंटस हो गए हैं जबकि भारत 121 प्वाइंटस के साथ दूसरे नंबर पर लुढ़क गया है। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया तीसरे, इंग्लैंड चौथे और पाकिस्तान पांचवें नंबर पर है। भारत और न्यूजीलैंड अब 18 जून से साउथम्पटन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। न्यूजीलैंड की एजबेस्टन में पिछले पांच मैचों में यह पहली जीत है। वहीं, कीवी टीम की इंग्लैंड में 56 टेस्ट मैचों में यह केवल छठी जीत है। इंग्लैंड को 2014 के बाद से पहली बार घर में सीरीज गंवानी पड़ी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो