scriptजयपुर में सस्ता हुआ बासमती चावल | Basmati rice price reduced in Jaipur Rajasthan market news bazar bhav | Patrika News

जयपुर में सस्ता हुआ बासमती चावल

locationजयपुरPublished: Aug 21, 2019 01:41:19 pm

Submitted by:

Deepshikha Vashista

Jaipur Market News : जयपुर मंडी में बासमती चावल ( Basmati Rice Price ) के गिर गए दाम, पिछले सप्ताह बासमती गोल्डन सेला 10 रुपए मंदा, वहीं बासमती 1121 के भाव पांच रुपए प्रति किलो कम हुए

Basmati rice

जयपुर में सस्ता हुआ बासमती चावल

जगमोहन शर्मा / जयपुर. अगस्त सितंबर शिपमेंट के लिए एक्सपोर्टर्स के पास माल नहीं है, लिहाजा डिमांड आते ही बासमती का बाजार बढ़ सकता है। हालांकि पिछले सप्ताह बासमती गोल्डन सेला 10 रुपए मंदा होकर जयपुर मंडी में 75 से 84 रुपए प्रति किलो थोक में बिक गया। इसी प्रकार बासमती 1121 के भाव पांच रुपए नीचे आकर 80 से 90 रुपए प्रति किलो होलसेल में बोले गए।

क्या कहते हैं कारोबारी

स्थानीय सूरजपोल मंडी में रिझुमल पोहुमल के वासुदेव रामचंदानी ने बताया
कि नया माल 1509 गोल्डन सेला साठी धान मिलों में 70 रुपए प्रति किलो बोला
जा रहा है। हालांकि अभी जयपुर मंडी में साठी धान की आवक नहीं हो रही है।
क्योंकि नए माल की पकाई नहीं बैठ पा रही है। रामचंदानी ने कहा कि वर्तमान
में बढिय़ा चावल की शॉरटेज बनी हुई है, लिहाजा दिवाली तक पुराने चावल में
मंदी बिल्कुल नहीं है।

निर्यात की स्थिति

इधर निर्यातकों को डेढ़ माह के लिए 1121 सेला तथा स्टीम एवं 1509 चावल की
जरूरत रहेगी। गौरतलब है कि कतर के देशों में इसी साल जून व जुलाई में
चावल का निर्यात कम हो पाया है, जिससे वहां पर पाइपलाइन खाली है। यही
कारण है कि अगस्त शिपमेंट में बासमती की पूछ परख निकलने लगी है।
उधर कैथल, तरावड़ी एवं कुरूक्षेत्र के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की दादरी, शिकोहाबाद
लाइन में स्टॉकिस्ट धान की बिकवाली नहीं कर रहे हैं। परिणामस्वरूप चावल
मिलें भाव बढ़ाकर धान लेने लगी हैं। हालांकि रिटेल मार्केट में बासमती
चावल के भावों में कोई उल्लेखनीय फेरबदल नहीं आया है।
जयपुर मंडी भाव

अनाज-दालें : गेहूं दड़ा मिल डिलीवरी 2160, काला चना जयपुर मिल डिलीवरी
4450, चना दाल मीडियम 5100, मक्का 2150, बाजरा जयपुर 2100, सरसों लूज
निवाई 3900, सरसों कच्ची घाणी तेल निवाई 8010, सरसों कच्ची घाणी तेल कोटा 8050, मेथी शॉरटैक्स 4700, काबली चना सच्चा हीरा 5100, काबली चना बादामी 4900, मूंग साबुत एमपी 6250, उड़द साबुत 4500 से 5000, ग्वार गम जोधपुर डिलीवरी 8650, ग्वार जोधपुर डिलीवरी 4225 से 4325, सरसों 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 4200, तारामीरा नोहर डिलीवरी 4000, मूंगफली 5000 से 5200, मूंग मोगर 8200, मूंग छिलका 6800 से 7400, उड़द मोगर 6200 से 7200, उड़द छिलका 5500 से 6500, अरहर दाल 6500 से 7000, साबूदाना 6200 रुपए प्रति क्विंटल रुपए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो