जयपुर

ईएमआई कार्ड के नाम से फोन आए तो हो जाएं सावधान

जयपुर में फोन पर कार्ड अपडेट करवाने का झांसा, 44 हजार हो गए साफ

जयपुरFeb 23, 2020 / 06:04 pm

Abrar Ahmad

demo image

जयपुर. मालपुरा गेट इलाके में बजाज ईएमआई कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर जालसाजों ने युवक से 44,999 रुपए ठग लिए। इस संबंध में गायत्री नगर निवासी विक्रम तेजी ने इस्तगासे के जरिए बजाज फाइनेंसर अग्रसेन सर्किल सुभाष मार्ग सी-स्कीम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि परिवादी के पास अप्रेल 2018 में एक फोन आया। उसने खुद को बजाज ईएमआई कार्ड प्रतिनिधि बताया और कार्ड अपडेट का झांसा देकर छह अंकों का पिन नंबर पूछा। इसके बाद पीडि़त के पास बजाज फिनसर्व का मैसेज आया। जिसमें उसके कार्ड पर 44,999 रुपए का लोन लेकर फिलिप कार्ड में शॉपिंग की गई। इसके अलावा 7500 रुपए की 6 किस्त भी बना दी गई। जयपुर में कार्ड अपडेट के नाम पर धोखाधड़ी की सायबर थाने में करीब-करीब रोज ही शिकायतें आ रही हैं। शहर का ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं बचा है, जहां इस तरह की वारदात नहीं हुई हो। लोग पुलिस के पास जाते हैं, लेकिन लोगों को अब तक उनका पैसा नहीं मिला है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.