महुवा थाना प्रभारी बुद्धिप्रसाद ने बताया कि 31 जुलाई को एक जने ने मामला दर्ज कराया था कि उसका भतीजा जंगल से शौच कर वापस आ रहा था। तभी आरोपियों ने उसे रास्ते में हथियार दिखाकर मारपीट की व कपड़े उतार कर मुर्गा बना दिया और उसके गुप्तांगों में सरिया डाल दिया। जिसके उसके काफी चोटें आई हैं। आरोपी पीड़ित का मोबाइल भी ले गए।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर आरोपी रिंकू जाटव व प्रशांत उर्फ रोहिताश मीणा निवासी ठेकड़ा को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रशांत मीणा बहुचर्चित अंशु मीणा अपहरण व हत्याकांड का मुख्य आरोपी हैं।
लूट, हत्या, फायरिंग आदि के हैं मुकदमे
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी रिंकू कुमार पर 12 तथा प्रशांत मीणा पर 7 मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों पर लूट, चोरी, हत्या, हत्या का प्रयास, फायरिंग, मारपीट, आर्म्स एक्ट, चोरी का सामान खरीदने ,अपहरण सहित अन्य मामलों के महुवा, मंडावर, जयपुर, सलेमपुर, बांदीकुई थानों में मामले दर्ज हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी रिंकू कुमार पर 12 तथा प्रशांत मीणा पर 7 मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों पर लूट, चोरी, हत्या, हत्या का प्रयास, फायरिंग, मारपीट, आर्म्स एक्ट, चोरी का सामान खरीदने ,अपहरण सहित अन्य मामलों के महुवा, मंडावर, जयपुर, सलेमपुर, बांदीकुई थानों में मामले दर्ज हैं।
यह थे टीम के सदस्य
आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए सीओ बृजेश कुमार के निर्देशन पर थाना प्रभारी बुद्धि प्रसाद, सहायक उप निरीक्षक हंसराम गुर्जर, अशोक कुमार, राकेश कुमार, बने सिंह, मक्खन लाल, दिनेश कुमार सहित जिला स्पेशल टीम के कांस्टेबल बालकेश, पन्नालाल, धर्मराज की टीम गठित की गई।
आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए सीओ बृजेश कुमार के निर्देशन पर थाना प्रभारी बुद्धि प्रसाद, सहायक उप निरीक्षक हंसराम गुर्जर, अशोक कुमार, राकेश कुमार, बने सिंह, मक्खन लाल, दिनेश कुमार सहित जिला स्पेशल टीम के कांस्टेबल बालकेश, पन्नालाल, धर्मराज की टीम गठित की गई।