scriptसिर पर डंडा मार किया बेहोश और फिर जालिम सिंह ने कर दिए पुजारी के टुकड़े टुकड़े | Beaten unconscious and then Jalim Singh cut the priest into pieces | Patrika News
जयपुर

सिर पर डंडा मार किया बेहोश और फिर जालिम सिंह ने कर दिए पुजारी के टुकड़े टुकड़े

Murder In Dholpur : धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के भीमगढ़ गांव में बामनी नदी किनारे स्थित चामड़ माता मंदिर के पुजारी महाबुद्दीन उर्फ भावउद्दीन की हत्या और शरीर के कई टुकड़े कर नदी में फेंकने के मामले में पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपित महेशदास उर्फ जालिम सिंह ने पुलिस पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। उसने हत्या करना स्वीकार करते हुए पूरी साजिश का भी राज खोल दिया है।

जयपुरDec 31, 2022 / 08:49 am

Anand Mani Tripathi

Rajasthan Police Day-श्रेष्ठ सेवाकार्य पर 604 जवानों को मिला सेवाचिह्न

Rajasthan Police Day-श्रेष्ठ सेवाकार्य पर 604 जवानों को मिला सेवाचिह्न

Murder In Dholpur : धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के भीमगढ़ गांव में बामनी नदी किनारे स्थित चामड़ माता मंदिर के पुजारी महाबुद्दीन उर्फ भावउद्दीन की हत्या और शरीर के कई टुकड़े कर नदी में फेंकने के मामले में पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपित महेशदास उर्फ जालिम सिंह ने पुलिस पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। उसने हत्या करना स्वीकार करते हुए पूरी साजिश का भी राज खोल दिया है।

आरोपी ने बताया कि उसने पहले डंडे से महाबुद्दीन को बेहोश किया और फिर फावड़े से दोनों हाथ, दोनों पैरों को काटकर अलग करते हुए धड़ और सिर को भी काटकर अलग कर दिया। कंचनपुर पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ में हत्या के पूरे मामले की जानकारी ली है। पुलिस ने मौका स्थल पर जाकर जिस हथियार से हत्या की गई उसे बरामद कर लिया है। रिमांड पूरा होने पर आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। घटना में आरोपी महेशदास के अलावा किसी अन्य लोगों के शामिल होने भी आशंका पुलिस ने जताई है।

यह था मामला

21 दिसंबर बुधवार को चामड़ माता मंदिर के पुजारी भीमगढ़ निवासी भावुउद्दीन उर्फ महाबुद्दीन पुत्र शेरखान का कटा हुआ शव नदी किनारे 2 कट्टों में पड़ा मिला था। जिसका सिर गायब था। मामले में पास स्थित गुफा में रहने वाले बाबा महेशदास के साथ केशव दास और सियाराम पर शक था, जो वारदात स्थल से गायब थे। आरोपित महेश दास को पुलिस ने 26 दिसंबर को मथुरा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। 27 दिसंबर को चामड़ माता मंदिर के पीछे एक खाई में कटा हुआ सिर मिला, जिसे डीएनए जांच के लिए भेजा गया है।

हत्यारे को था अपनी ही हत्या का डर

महेशदास ने पुलिस को बताया कि महाबुद्दीन अपने पास हमेशा एक कुल्हाड़ी रखता था। उसने झगड़े के दौरान उस पर तीन बार हमला किया था, लेकिन वह बच गया। ऐसे में उसे लगने लगा कि महाबुद्दीन उसे मार देगा। इसीलिए उसने महाबुद्दीन को पहले डंडा मारकर अचेत कर दिया और फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए टीले पर ले गया। जहां फावड़े से दोनों हाथ, दोनों पैरों को काटकर अलग करते हुए धड़ और सिर को भी काट दिया।

Hindi News / Jaipur / सिर पर डंडा मार किया बेहोश और फिर जालिम सिंह ने कर दिए पुजारी के टुकड़े टुकड़े

ट्रेंडिंग वीडियो