scriptरस्साकसी में उपरटोला व बोकाइन टोला की टीम रही प्रथम | The team of Uptola and Bokine Tola in Raskacki is the first | Patrika News

रस्साकसी में उपरटोला व बोकाइन टोला की टीम रही प्रथम

locationडिंडोरीPublished: Jan 15, 2018 11:05:02 am

Submitted by:

Rajkumar yadav

खिलाडियों को पुरस्कृत करते अतिथि

The team of Uptola and Bokine Tola in Raskacki is the first

The team of Uptola and Bokine Tola in Raskacki is the first

डिंडोरी। खेल और युवा कल्याण विभाग के द्वारा ग्रामीण खेल प्रतियोगिता ग्राम पंचायत स्तरीय विधायक कप का आयोजन पलकी विकासखण्ड शहपुरा के अंतर्गत दूर-दराज ग्रामीण अंचल में छिपी खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत स्तरीय कबड्डी, व्हालीबाल, रस्साकसी, दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें ग्राम के ही 10 से 15 वर्ष के बालक-बालिका एवं 20 से 30 वर्ष के युवा सम्मिलित हुए। पुरूष एवं महिलाओं के मध्य आपस में रस्साकसी प्रतियोगिता कराई गई। पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान उपरटोला पलकी एवं द्वितीय मोर्चा का रहा। महिला वर्ग में प्रथम स्थान बोकाइन टोला एवं द्वितीय स्थान खुर्री टोला का रहा। कबड्डी पुरूष वर्ग में प्रथम केवलारदर एवं द्वितीय नीमटोला रहा। पुरूष एवं महिलाओं के मध्य आपस में रस्साकसी प्रतियोगिता कराई गई। पुरूष एवं महिलाओं के मध्य आपस में रस्साकसी प्रतियोगिता कराई गई। बालक वर्ग कबड्डी में प्रथम करनपुरा, द्वितीय पलकी का रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उर्मिला तेकाम सरपंच ग्राम पंचायत पलकी, विशिष्ट अतिथि अनिल पटेल थाना प्रभारी शहपुरा, रामवती धुर्वे उप सरपंच पलकी, भाग सिंह तेकाम, रामचरन परस्ते, गनशी परस्ते, ममता मरावी, पंचम सिंह तेकाम, नरबद मरावी, हल्कू सिंह परस्ते, सुखीराम तेकाम, अनुसुईया धुर्वे, जयकरन पट्टा, महेश धुर्वे, योगेन्द्र धुर्वे, सियाराम परस्ते, बैशाखू सिंह परस्ते, जोर सिंह पट्टा, भागवती तेकाम, कमलेष साहू, तारेन्द्र तेकाम, छोटी सारीवान एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहें। खेल के साथ पुलिस जन संवाद में अनिल पटेल थाना प्रभारी ने बताया कि आजकल सबसे ज्यादा साइबर क्राइम, मोबाईल चोरी, बैंकिग चोरी हो रही है। आप सभी इनसे बचें और सर्तक रहें। अंत में अतिथियों द्वारा खेल सामग्री वितरण के साथ विजेता खिलाडिय़ों को ट्राफी से पुरस्कृत किया गया। खेल अधिकारी चेतराम अहिरवार ने बताया कि 5 फरवरी के मध्य प्रत्येक विधानसभा में विधायक कप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें क्षेत्र में प्रचलित कबड्डी, खो-खो, व्हालीबाल, कुश्ती अन्य खेलों में से किसी एक खेल में प्रतियोगिता का आयोजन होना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो