scriptरोमांच को ड्रोन कैमरे में दिखाकर बनें ‘स्टार’ | Become a star by showing the throne in a drone camera | Patrika News

रोमांच को ड्रोन कैमरे में दिखाकर बनें ‘स्टार’

locationजयपुरPublished: Jan 04, 2021 11:37:23 pm

Submitted by:

Neeru Yadav

8 जनवरी तक भेजें प्रविष्टि

रोमांच को ड्रोन कैमरे में दिखाकर बनें 'स्टार'

रोमांच को ड्रोन कैमरे में दिखाकर बनें ‘स्टार’

‘पत्रिका’ ड्रोनाचार्य फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट के लिए आपको रोमांच को ड्रोन कैमरे में कैद करने का मौका मिल रहा है। आप अपने नजरिए से अपने शहर की खूबसूरती को दिखा सकते हैं। इस कॉन्टेस्ट को लेकर हमें काफी संख्या में राजस्थान, मप्र और छत्तीसगढ़ से प्रविष्टियां मिल रही हैं। आपको बता दें कि आठ जनवरी तक आप अपनी प्रविष्टि नाम, उम्र व पते सहित sunday@in.patrika.com पर भेज सकते हैं। लेकिन इसमें आपको पांच एमबी की पांच फोटोग्राफ की मूल प्रति ही भेजनी होगी। पीडीएफ कॉन्टेस्ट के लिए मान्य नहीं होगी। इस कॉन्टेस्ट के लिए ड्रोन की व्यवस्था आपको अपने स्तर पर ही करनी होगी। मोबाइल या अन्य कैमरे से खींची गई फोटो मान्य नहीं होगी। इसमें राजस्थान, मप्र और छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों को ढेरों आकर्षक पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा जिसमें प्रथम पुरस्कार(दो) में 32 इंच का एलइडी टीवी और द्वितीय पुरस्कार(दो-दो) वॉशिंग मशीन है। उसके अलावा ३६ प्रोत्साहन पुरस्कार भी रखे गए हैं जिसमें माइक्रोवेव ओवन, वाटर प्यूरीफायर और टैबलेट शामिल हैं। ध्यान रहे ड्रोन से फोटोग्राफी प्रतिबंधित क्षेत्र में नहीं करें। किसी की निजता में दखल न दें। फोटो अन्यत्र इस्तेमाल की हुई न हो। भेजी गई फोटो के लिए प्रतिभागी ही उत्तरदायी होगा। अधिक जानकारी के लिए हैल्प लाइन नंबर 9929655855 व 9829793058 हैं। प्रविष्टियां भेजने का तरीका व कॉन्टेस्ट के नियम-शर्तें बिट ली कोड टाइप करके पत्रिका डॉट कॉम पर पढ़ें https://bit.ly/3rukVgr गूगल फॉर्म का लिंक https://bit.ly/2KAeI26
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो