जयपुर

बीएड अंतिम वर्ष के विद्यार्थी हो सकेंगे रीट परीक्षा में शामिल

उच्च शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश

जयपुरJul 21, 2021 / 09:55 pm

Rakhi Hajela



जयपुर, 21 जुलाई
बीएड अंतिम वर्ष (BEd final year) में अध्ययनरत विद्यार्थियों को रीट परीक्षा (REET Exam) में योग्य माना जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी (Higher Education Minister Bhanwar Singh Bhati) ने बुधवार को इसकी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि बीएड इंटेग्रेटेड कोर्स के विद्यार्थियों को रीट परीक्षा में भाग लेने के संबंध में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। निदेशालय माध्यमिक शिक्षा राजस्थान (Directorate of Secondary Education Rajasthan) ने इंटर्नशिप के दिशा.निर्देश जारी किए हैं। इसका टाइम टेबल भी जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि रीट परीक्षा को ध्यान में रखते हुए बीएड इंटेग्रेटेड कोर्स की परीक्षाएं करवाई जाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य के विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं का कोविड प्रोटोकॉल की पालना के साथ करवाएंगे। गौरतलब है कि बीएड अंतिम वर्ष के छात्रों की इंटर्नशिप का निदेशालय ने 94 दिन के लिए कार्यक्रम जारी किया है। इसके चलते छात्र रीट परीक्षा में नहीं बैठ पा रहे हैं। छात्रों की ओर से इसका विरोध किया जा रहा है।

Home / Jaipur / बीएड अंतिम वर्ष के विद्यार्थी हो सकेंगे रीट परीक्षा में शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.