
तत्वन टेलीमेडिसिन से फायदे, ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में ला रहे बदलाव
जयपुर। टेलीमेडिसिन यानी डिजिटल संचार के प्लेटफॉर्म के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को दूरदराज के इलाकों तक पहुंचाने से, स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी परिवर्तन हो रहे हैं। टेलीमेडिसिन ने शहरी इलाकों में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं, लेकिन ग्रामीण इलाकों तक परिवर्तनकारी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में हैं। यहां उच्च गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाएं और सलाह हासिल कर पाना आज भी चुनौती ही है। टेली-कंसल्टेशन या टेली-मेडिसिन की वजह से ग्रामीण समुदाय ऐसे बहुत सारे फायदे पा रहे हैं, जो पहले उपलब्ध नहीं थे।
शहरी और ग्रामीण इलाकों के बीच मौजूद स्वास्थ्यसेवा के अंतर को पाट दिया है और पिछड़े तबके के लोगों के लिए स्वास्थ्यसेवा से जुड़े परिणामों में सुधार किया है। स्टैटिस्टा के मुताबिक, वर्ष 2019 में भारतीय टेलीमेडिसिन उद्योग 83 लाख डॉलर की थी और वर्ष 2020 से 2025 के बीच इसके 31 फीसदी सीएजीआर की दर से वृद्धि करने की उम्मीद है।
भौगोलिक बाधाओं से परे
दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को चिकित्सकीय पेशेवरों से जोड़कर तत्वन जैसे ई-क्लिनिक (Tatvan telemedicine) इस अंतर को खत्म कर देते हैं और मरीज़ों को सिर्फ सलाह पाने के लिए लंबी दूरी तक यात्रा करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है। ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मरीज़ तत्वन जैसे ई-कंसल्टेशन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके चिकित्सकीय विशेषज्ञता का लाभ उठा सकते हैं, भले ही वे कहीं भी रहते हैं। आसपास के इलाकों में विशेषज्ञों की कमी की वजह से, आम तौर पर ग्रामीण इलाकों में विशेषज्ञ चिकित्सकीय उपचार नहीं मिल पाता है।
Published on:
06 Aug 2023 01:50 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
