scriptBest Diwali Decoration Ideas For Beautiful Home | Diwali Decoration Ideas: देखने वालों के मुंह से निकलेगा वाह! | Patrika News

Diwali Decoration Ideas: देखने वालों के मुंह से निकलेगा वाह!

locationजयपुरPublished: Nov 02, 2021 11:50:41 am

Submitted by:

sangita chaturvedi

Diwali Decoration Ideas: इस दिवाली अपने घर को ट्रेडिशनल लुक दे सकते हैं। ट्रेडिशनल लुक ट्रेंड में भी रहता है। घर को डेकोरेट करने के लिए तरह-तरह के सजावटी आइटम खरीदने की जरूरत नहीं है। बहुत सस्ते में घर को ट्रेडिशनल लुक दिया जा सकता है।

diwali_decoration_ideas.jpg

जयपुर। Diwali Decoration Ideas: इस दिवाली अपने घर को ट्रेडिशनल लुक दे सकते हैं। ट्रेडिशनल लुक ट्रेंड में भी रहता है। घर को डेकोरेट करने के लिए तरह-तरह के सजावटी आइटम खरीदने की जरूरत नहीं है। बहुत सस्ते में घर को ट्रेडिशनल लुक दिया जा सकता है। घर खूबसूरत भी लगेगा और आपकी दिवाली भी इकोफ्रेंडली रहेगी। इसके लिए मार्केट में आ चुके हैं बहुत ही सुन्दर मिट्टी के दिए, मिट्टी से बनी प्रतिमा और एक से बढ़कर एक डेकोरेटिव शो पीसेज। कुछ शो पीसेज तो इतने डिज़ाइनर हैं कि महंगे से महंगे डेकोरेटिव आइटम भी उनके आगे फीके लगते हैं। इनको देखकर एक बार तो हर किसी की नज़र जाती ही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.